फ़ुकुशिमा का नज़दीकी शहर सुरक्षित घोषित

फ़ुकुशिमा परमाण संयंत्र

इमेज स्रोत, Reuters

जापान में फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र के नजदीक बसे शहर नरहारा को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है.

सुनामी के बाद फ़ुकुशिमा संयंत्र में हुए हादसे से विकिरण फैला था. उसके बाद नरहारा शहर को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था और वहां के लोगों को बाहर निकाला गया था.

यह चार साल पहले की बात है. अधिकारियों ने तमाम लोगों से लौटने का आग्रह किया है.

दस फ़ीसदी लोग ही लौटे

फ़ुकुशिमा परमाण संयंत्र

इमेज स्रोत, Reuters

पुराने लोग लौटने के पहले पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं, इसके लिए उन्हें विकिरण का स्तर मापने के लिए एक विशेष उपकरण दिया जा रहा है.

इसके अलावा दुकानों और डॉक्टरों के क्लिनिक जैसे ज़रूरी इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

लोगों को अभी कुछ समय के लिए लौटने की अनुमति दी जा रही है.

अप्रैल से अब तक सिर्फ़ दस फ़ीसदी लोग ही वापस लौटे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>