फ़ुकुशिमा कामगारों की मांग: मुआवज़ा बढ़ाओ

इमेज स्रोत, AFP
जापान के फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र को बंद कर रहे कर्मचारियों में से चार लोगों ने अतिरिक्त भत्ते की मांग के समर्थन में संयंत्र चलाने वाली कंपनी टोक्यो इलेक्ट्रिक (टेप्को) पर मुकदमा दायर कर दिया है.
इन चार कर्मचारियों ने करीब चार करोड़ रुपए के अतिरिक्त भत्ते की मांग की है.
उनका दावा है कि <link type="page"><caption> संयंत्र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/03/110314_japan_nuclear_skj.shtml" platform="highweb"/></link> के दूषित कचरे को हटाने का काम खतरों से भरा है और उन्हें दिया जाने वाला मुआवज़ा नाकाफ़ी है.
टेप्को की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
एक कर्मचारी ने जापानी की प्रसारण संस्था एनएचके से बातचीत में कहा, “किसी भी दिन मेरे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है. मुझे नौकरी से निकाला जा सकता है. हो सकता है कि मुझे कोई दूसरी नौकरी न मिले.”
सुनामी और भूकंप
मार्च 2011 में आए भूकंप और <link type="page"><caption> सुनामी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2011/03/110311_japan_tsunami_pics_ia.shtml" platform="highweb"/></link> में फ़ुकुशिमा दाइची परमाणु रिएक्टर के कूलिंग सिस्टम को भारी <link type="page"><caption> नुकसान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/03/110311_japan_tsunami_new_ia.shtml" platform="highweb"/></link> पहुंचा था.
दुर्घटना के बाद आसपास के इलाकों में विकिरण का रिसाव हुआ था जिससे हज़ारों लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा था.
पिछले दो महीनों से यहां करीब 6,000 लोग काम कर रहे हैं.
कर्मचारियों के वकील ने कहा है कि दो और साथी कंपनी के विरुद्ध दायर मुकदमे में शामिल हो सकते हैं.
<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic>












