जापान में फिर बनेगी परमाणु बिजली

इमेज स्रोत, AFP
चार साल पहले हुई फ़ुकुशिमा परमाणु दुर्घटना के बाद जापान पहली बार परमाणु उर्जा से बिजली बनाने वाला है.
क्युशु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने दक्षिणी जापान में स्थित अपने सेंदाई संयंत्र के रिएक्टर नंबर एक से कंट्रोल रॉड्स को हटा लिया है, जिससे वहां परमाणु विखंडन की प्रक्रिया शुरू होगी.
व्यापक विरोध के बावजूद जापान भर में बिजली कंपनियों ने 25 रिएक्टरों को फिर से शुरू करने के लिए आवेदन किया है.
लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए नए कड़े सुरक्षा नियमों पर अमल करना होगा.
क्युशु कंपनी ने नए सुरक्षा उपकरण लगाने पर पर 12 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं.
शुक्रवार से बनने लगेगी बिजली
क्युशु का कहना है कि सेंदाई में नंबर एक रिएक्टर ने सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार साढ़े दस बजे से काम करना शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत, ap

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, REUTERS
उम्मीद है कि इस रिएक्टर में शुक्रवार से परमाणु बिजली बनने लग जाएगी और अगले महीने ये अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करने लगेगा.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि सरकार रिएक्टरों को फिर से शुरू करना चाहती है लेकिन तभी, जब वे 'दुनिया के सबसे मुश्किल सुरक्षा मानकों' को पास करेंगे.
फ़ुकुशिमा में 11 मार्च 2011 को भूकंप और सुनामी के कारण दायची प्लांट को बहुत नुकसान हुआ और इसके अगले दिन वहां से रेडियोधर्मी पदार्थों का रिसाव होने लगा था.
इसे यूक्रेन में 1986 के चर्नोबिल संकट के बाद इसे सबसे बड़ा परमाणु संकट माना गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












