चीन ने सैन्य परेड से क्या साबित किया?

चीन की परेड में शामिल हथियार

इमेज स्रोत, XINHUA

    • Author, एसडी गुप्ता
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीजिंग

चीन सरकार बीजिंग की परेड से दुनिया को ये बताना चाहती है कि वो आर्थिक तौर पर तो मज़बूत राष्ट्र है ही, सेना के लिहाज से भी उतना ही मज़बूत है.

अमरीका के बाद कई ऐसे देश हैं जो ताक़त के लिहाज से अपने आपको दूसरे नंबर पर मानते हैं.

इस साल मई में मॉस्को में जो परेड हुई, चीन ने गुरुवार को उससे दोगुनी ताक़त दिखाई.

चीन दिखाना चाहता है कि वो एक बहुत मज़बूत देश है और दुनिया में उसकी भूमिका उतनी ही बड़ी होनी चाहिए जितनी अमरीका की है.

चीन ने गुरुवार को बीजिंग में ये परेड दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के 70 साल पूरे होने पर आयोजित हुई.

शक्ति प्रदर्शन

चीन की बीजिंग में निकाली गई परेड में शामिल सैनिक

इमेज स्रोत, AFP

चीन की क़रीब नौ देशों के साथ तकरार चल रही है, जिनमें वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, जापान, ब्रूनई और भारत जैसे देश शामिल हैं.

यहां तक कि रूस के साथ भी उसका तनाव था. हालांकि ये अभी कुछ कम हुआ है.

इन सभी देशों को ये लगता है कि चीन की मज़बूती उनके लिए ख़तरनाक है. भारत को भी ऐसा ही लगता है.

चीन ने परेड में तीन प्रकार की मिसाइलें दिखाईं. शॉर्ट रेंज मिसाइलें जापान जैसे आसपास के देशों को निशाना बनाने के लिए हैं. मध्यम दूरी मिसाइलों का लक्ष्य भारत है.

लंबी दूरी की मिसाइलों का लक्ष्य अमरीका के तीन सैन्य ठिकानें हैं. वो मिसाइल सीधे अमरीकी जहाजों और उनके मिलेट्री बेस पर आक्रमण कर सकती हैं.

एक मिसाइल की रेंज आठ हज़ार किलोमीटर है जो सीधी अमरीकी इलाक़े के अंदर निशाना साध सकती है. इसीलिए उसे दिखाया गया.

दमखम पर सवाल

चीन की परेड में शामिल विमान

इमेज स्रोत, XINHUA

इसमें कोई दो राय नहीं है कि चीन अपनी मज़बूती दिखा रहा है.

चीन की परेड में 17 देशों ने अपने सैनिकों को भेजा. बाकी देशों ने अपने मंत्री ही भेजे. 17 देशों में से अफ़ग़ानिस्तान जैसे छह देशों ने सिर्फ़ सात-सात लोगों को भेजा.

रूस ने सबसे बड़ा दल भेजा, जिसमें 85 लोग थे. उसके बाद पाकिस्तान का नंबर है जिसमें 75 लोग थे. लेकिन इनमें से कई देश बहुत छोटे हैं.

चीन में निकाली गई परेड

इमेज स्रोत, XINHUA

भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह मौजूद थे. उनकी मौजूदगी पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 'हम भारत के निर्णय का सम्मान करते हैं.'

सेना में कटौती

चीन की राजधानी बीजिंग में निकाली गई परेड

इमेज स्रोत, XINHUA

चीन ने अपनी सेना में तीन लाख सैनिकों की कटौती का एलान किया है. 23 लाख में से तीन लाख की कटौती यानी बारह-तेरह प्रतिशत कटौती की जा रही है.

ये अपने आप में बहुत बड़ी बात नहीं है. पांच-छह प्रतिशत सैनिक तो हर साल रिटायर होते हैं और नई भर्तियां बहुत कम हैं.

चीन आज ऐसे मुकाम पर है जहां बेरोज़गारी बहुत बड़ी समस्या नहीं है. इसलिए सेना में कटौती से देश को ज़्यादा नुक़सान नहीं होगा.

तकनीकी तौर पर चीन की सेना बहुत मज़बूत हो गई है. ऐसे में, सैनिकों की संख्या घटाई जा सकती है.

वो एक छोटी आर्मी रख कर उसे ज़्यादा शक्तिशाली और प्रभावी बनाना चाहते हैं.

(बीबीसी संवाददाता विनीत खरे से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>