द्वितीय विश्वयुद्ध की यादें

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी आक्रमण के दौरान चीनी जनता के संघर्ष को दिखाती तस्वीरें.

म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, चीन द्वितीय विश्वयुद्ध में जापानी आक्रमण की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह तस्वीर बीजिंग में चीनी लोगों के प्रतिरोध पर आधारित एक म्यूज़ियम की है.
म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापानी सैनिकों से ज़ब्त किए गए हथियारों को भी म्यूज़ियम में जगह दी गई है.
म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, म्यूज़ियम में विश्वयुद्ध के दौरान इस्तेमाल होने वाले सैन्य उपकरण भी रखे गए हैं. कुछ आलोचकों का कहना है कि इस राष्ट्रीय अवकाश से चीन में जापान विरोधी भावनाओं को और बढ़ेंगी और इससे क्षेत्रीय तनाव बढेगा.
म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, जापानी आक्रमण के दौरान चीनी जनता पर किए गए अत्याचार को दिखाती तस्वीरों को भी म्यूज़ियम में प्रदर्शित किया गया है.
म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, इस म्यूज़ियम को देखने भारी संख्या में स्टूडेंट और आम नागरिक आ रहे हैं. म्यूज़ियम में युद्ध के दौरान जब्त किए गए जापानी झंडों को भी म्यूज़ियम के शो केस में जगह दी गई है.
म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, जापान को हराने में अपने योगदान को याद करने के लिए चीन ने तीन सितम्बर को चीन में पहली बार राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है और इस दिन बीजिंग में एक सैन्य परेड भी आयोजित की जाएगी. विश्वयुद्ध के दौरान कथित जापानी बर्बरता की तस्वीरों को देखते चीनी दर्शक. इस तस्वीर में एक चीनी आदमी अपने बच्चे को म्यूज़ियम में लिखे ग्रेट विक्टरी को दिखा रहा है.
म्यूज़ियम
इमेज कैप्शन, जापान ने अपने आक्रमण में चीन के बहुत से हिस्से पर कब्ज़ा जमा लिया था. जापानी आक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ युद्ध के दौरान ही चीन कम्युनिस्ट पार्टी का तेजी से उभार हुआ था. चीन के पांच नेताओं की तस्वीर भी लगाई गई है. पहले हैं माओत्से तुंग और पांचवें हैं शी जिनपिंग.