ताज में सेल्फ़ी लेते जापानी पर्यटक की मौत

- Author, विवेक जैन
- पदनाम, आगरा से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने आए एक जापानी पर्यटक की सेल्फ़ी लेने के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी सागर सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम तकरीबन साढ़े चार बजे जापानी पर्यटकों का चार सदस्यीय दल ताज देखने आया था.
जापानी पर्यटक रॉयल गेट के पास ताज की खूबसूरती को अपने कैमरे में क़ैद कर रहे थे. दल के तीन सदस्य सीढ़ियां उतरकर आगे बढ़ गए, जबकि हिडेको उडा नामक पर्यटक सीढ़ियां उतरते हुए सेल्फ़ी लेने लगा.
इसी दौरान सीढ़ियों पर उडा का पैर फिसल गया और वह गिरकर अचेत हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पर्यटन पुलिस प्रभारी सुशांत गौर ने बताया कि जापानी पर्यटक हिडेको उडा चार लोगों के साथ पिछले दिनों भारत भ्रमण पर आए हुए थे. ये लोग गुरुवार को ही जयपुर से आगरा पहुंचे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









