ताज महल ने ट्विटर पर खोला खाता

इमेज स्रोत, TWITTER

स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुनिया के सात अजूबों में से एक ताज महल का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुरू किया है.

ट्विटर पर इसका हैंडल होगा @TajMahal

इमेज स्रोत, UP CM OFFICE

उत्तर प्रदेश के पर्यटन सचिव अमृत अभिजात ने दावा किया कि ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक होगा, जिसका ट्विटर अकाउंट होगा.

उन्होंने कहा, "ताज महल दुनिया का पहला ऐतिहासिक स्मारक है, जिसका अपना ट्विटर अकाउंट है."

ताज महल का ट्विटर अकाउंट लॉन्च होते ही घंटे भर में उसके हज़ारों फ़ॉलोअर हो गए और एक नया ट्रेंड #MyTajMemory शुरू हो गया. जल्द ही लोग ताज महल से जुड़ी यादों की अपनी तस्वीरें साझा करने लगे.

अनुमति

इमेज स्रोत, TWITTER

ताज महल के अकाउंट से भी एक रोचक ट्वीट आया, जिसमें लिखा था- दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जो मेरे पास आए हैं और यहाँ मुझे फॉलो कर रहे हैं. दूसरे वो जिन्होंने मुझे देखा नहीं है और लेकिन यहाँ मुझे फॉलो कर रहे हैं.

इससे पहले भारतीय पुरातात्विक सर्वे के आगरा सर्किल ने ताज महल में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने सुरक्षा और पर्यावरण संबंधी वजहों से अनुमति न देने का फ़ैसला किया.

ताज महल देखने आने वाले पर्यटकों को पहले 30 मिनट तक मुफ़्त वाई-फ़ाई भी मिलेगी. ये सुविधा इस साल जून में औपचारिक रूप से शुरू हुई थी.

30 मिनट तक मुफ़्त वाई-फ़ाई के बाद उपभोक्ता अलग-अलग प्लान के मुताबिक़ इसका इस्तेमाल कर पाएँगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>