ताज के पास दोहरी आत्महत्या की कोशिश

ताजमहल

इमेज स्रोत, Thinkstock

    • Author, विवेक कुमार जैन
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए आगरा से

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज नेचर वॉक पार्क में एक प्रेमी युगल ने गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.

घटना के बारे में ताजगंज चौकी प्रभारी थरवेंद्र कुमार ने बताया, ''घटना बुधवार की है. पहले प्रेमिका फिर प्रेमी ने ब्लेड से अपना गला काटा. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी.''

घटनास्थल पर मौजूद वन विभाग के प्रभागीय निदेशक ने बताया की उन्हें पार्क में एक लड़का और लड़की के ब्लेड से आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिली थी जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

प्रेमी युगल का कहना है कि वे अपने प्रेम को अमर करना चाहते थे.

ताजगंज चौकी प्रभारी थरवेंद्र कुमार ने बताया कि लड़का और लड़की अलग-अलग धर्मों के हैं और किसी भी तरफ से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है.पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>