चीन में टीवी पर 'हमलावर का इंटरव्यू'

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के सरकारी मीडिया ने एक ऐसे व्यक्ति का इंटरव्यू प्रसारित किया है, जिस पर उत्तरी शिचियाचुआंग शहर के एक शॉपिंग मॉल में आत्मघाती हमले की साज़िश रचने का आरोप लगा है.
सरकारी टीवी के अनुसार चीन के वीगर मुसलमान समुदाय के संबंध रखने वाले इस व्यक्ति ने सीरिया में प्रशिक्षण लिया है.
साक्षात्कार के दौरान एक बार इस आदमी के आंसू निकलने लगते हैं और वह अपनी मां से ख़ुद को माफ़ कर देने को कहता है.
वह कहता है कि एक कट्टर इस्लामिक उपदेशक से प्रेरित होकर वह बम बनाने के प्रशिक्षण के लिए सीरिया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी स्वतंत्र रूप से उन परिस्थितियों की पुष्टि नहीं कर सकता जिनमें इस व्यक्ति ने सीरिया जाकर प्रशिक्षण लेने की बात 'क़बूली' है.
चीन के सरकारी मीडिया पर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का कड़ा नियंत्रण है और इस समय वह शिन्जियांग प्रांत में अलगाववादियों पर शिकंजा कस रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








