चीन : शिनजियांग में हिंसा, 16 की मौत

चीन की एक सरकारी वेबसाइट के मुताबिक़ देश के पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में हुई हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई है.
यह घटना काशगार शहर के पास स्थित एक गांव में रविवार देर रात हुई.
इस क्षेत्रीय वेबसाइट के मुताबिक़ पुलिस हथियारों, विस्फोटकों और चाकुओं से लैस हमलावरों की गिरफ़्तारी के प्रयास कर रही है.
पुलिस की गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी भी इस दौरान मारे गए.
अल्पसंख्यक वीगर
<itemMeta>hindi/international/2013/10/131009_china_xinjiang_online_arrest_rns</itemMeta> मुस्लिम <link type="page"><caption> अल्पसंख्यक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2009/07/090705_china_riots.shtml" platform="highweb"/></link> समुदाय वीगर बहुल इलाक़ा है. यहाँ अक्सर झड़पें होती रहती है.
इस इलाक़े में हिंसा के लिए सरकार बहुत पहले से चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराती रही है. वहीं वीगर कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंसा <link type="page"><caption> जातीय तनाव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2011/09/110913_xinjiang_terror_ra.shtml" platform="highweb"/></link> और चीन के कठोर नियंत्रण की वजह से फैलती है.
इस इलाक़े से आने वाली ख़बरों की पुष्टि करना कठिन काम है, क्योंकि <link type="page"><caption> शिनजियांग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2009/07/090708_china_violence_as.shtml" platform="highweb"/></link> से आने वाली ख़बरों पर नियंत्रण बहुत होता है.
वेबसाइट की ख़बरों के मुताबिक़ इस मामले में दो लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं.
पिछले महीने ही सरकारी मीडिया ने ख़बर दी थी कि काशगर शहर के पास एक पुलिस थाने पर हुए हमले में नौ नागरिकों और दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.
इस साल अक्तूबर के अंत में बीज़िग के टियेनएनमेन चौक पर उस समय पाँच लोगों की मौत हो गई थी, जब एक कार लोगों की भीड़ में घुस गई थी और उससे आग की लपटें उठने लगी थीं.
इस घटना को 'आतंकी कार्रवाई' बताते हुए चीन ने इसके लिए शिनजियांग में सक्रिय चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया था.
कार में मारे गए तीन लोगों की पहचान वीगुर समुदाय के लोगों के रूप में की थी.
<italic><bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते</italic> हैं.)</bold></italic>












