चीन में 'आतंंकवाद' के लिए 700 को सज़ा

इमेज स्रोत, Getty
चीन में आतंकवाद और अलगाववाद के आरोप में पिछले साल 700 लोगों को सज़ा सुनाई गई.
ये मामले पश्चिमी चीन के शिंगजियांग इलाक़े में के थे जो अशांति के दौर से गुज़र रहा है.
वहां चरमपंथ के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाई की थी. जिसमें ज़्यादातर मुस्लिम अल्पसंख्यक समूदाय वीग़र को निशाना बनाया गया था.
संयुक्त राष्ट्र की धार्मिक स्वतंत्रता के विशेष प्रतिवेदक हीनर बीलेफ़ेल्ट ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वहां से शोषण और धमकाए जाने की परेशान कर देने वाली कई कहानियां सुनी.
शिंगजियांग में वीग़र मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP Getty
शिंगजियांग प्रांत में पिछले साल हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं और इनमें 150 से अधिक लोग मारे गए हैं.
चीन इस हिंसा के लिए वीग़र मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराता आया है. वीग़र मुसलमान अपनी आज़ादी की मांग कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












