चीनः 22 'बेकाबू' इमामों को जेल

इमेज स्रोत, d
चीन के पश्चिमी शिंगजियांग में 22 लोगों को 'बेकाबू इमाम' बताते हुए जेल की सज़ा दी गई है. चीन सरकार के अनुसार ये लोग ग़ैर-कानूनी रूप से प्रवचन दे रहे थे.
इन सभी को पाँच से 16 साल तक की सज़ा दी गई है. इन सभी को सामूहिक तौर पर सज़ा देने के लिए रैली में सज़ा सुनाई गई. इन सभी पर कानून की अवज्ञा करने के लिए नस्ली द्वेष और अंधविश्वा फैलाने का भी आरोप लगाया गया.

इमेज स्रोत, AP
चीन में इस इलाक़े में कथित इस्लामी चरमपंथ को दबने का प्रयास कर रहा है. हाल में इलाक़े में हुए हमलों के लिए वीगर कबीले के लोगों पर आरोप लगाया गया था.
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐसे ही एक समूह, पूर्वी तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट को चरमपंथी संगठन बताया था.
उन्होंने कहा था कि ऐसे समूहों को सीमावर्ती में सुरक्षित क्षेत्र बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








