चीनः हिंसा में 50 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ शिनजियांग में रविवार को हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 50 है.
पुलिस इसे 'गंभीर चरमपंथी हमला' बताती है. इससे पहले मरने वालों की संख्या मात्र दो बताई गई थी.
गुरुवार को सरकारी समाचार पोर्टल ने कहा कि 40 'दंगाई', छह आम नागरिक और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे.
हिंसक घटनाओं में बढ़ोत्तरी

इमेज स्रोत, AP
हालांकि घटना की रिपोर्टिंग में होने वाली देरी का कोई कारण नहीं बताया गया.
स्थानीय सरकारी न्यूज़ पोर्टल तियेशान के मुताबिक़ रविवार को दो पुलिस चौकियों, एक बाहर में लगने वाले बाज़ार और एक दुकान के गेट पर बम के धमाके हुए थे.
हाल के महीनों में शिनजियांग में होने वाली <link type="page"><caption> हिंसक घटनाओं में बढ़ोत्तरी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140523_xinjiang_voilence_cause_sr.shtml" platform="highweb"/></link> हुई है.
पश्चिमी प्रांत शिनजियांग चीन के मुस्लिम अल्पसंख्यक वीगर समुदाय का इलाक़ा है.
इस क्षेत्र में वीगर समुदाय और हान चीनियों के बीच तनाव बना रहता है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












