चीन में चरमपंथी हमले में 15 मरे

इमेज स्रोत, AP
पश्चिमी चीन के शिनजियांग क्षेत्र में एक हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं.
सरकारी मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक शुक्रवार को हुए इस धमाके में 14 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
ख़बरों में बताया गया है हिंसा तब शुरू हुई जब एक चरमपंथी गुट ने हमला किया.
हमला शिनजियांग की राजधानी कशगर से 200 किलोमीटर दूर सेशे काउंटी में हुआ.
वीग़र मुसलमान

इमेज स्रोत, EPA
शिनजियांग में वीग़र मुसलमान बड़ी संख्या में रहते हैं.
शिनजियांग प्रांत में इस साल हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं और इनमें 150 से अधिक लोग मारे गए हैं.
चीन इस हिंसा के लिए वीग़र मुसलमानों को ज़िम्मेदार ठहराता आया है. वीग़र मुसलमान अपनी आज़ादी की मांग कर रहे हैं.
चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शुक्रवार को हमलावरों ने वाहनों से बम बाहर फेंके और इसके बाद फूड स्टॉल पर खड़े लोगों को चाकू मार दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












