चीन: खदान में आग लगने से 24 मरे

चीन की एक खदान से बाहर आते सुरक्षाकर्मी और मज़दूर

इमेज स्रोत, Getty

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक़ देश के उत्तर-पूर्वी प्रांत लिओनिंग की एक कोयला खदान में लगी आग में 24 खनिकों की मौत हो गई और 54 घायल हो गए.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ इस खदान का संचालन सरकारी खनन कंपनी लिओनिंग फ़ूशिन कोल कारपोरेशन करती है.

चीन के खदानों में हर साल होने वाली दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चीन के खदानों में हर साल होने वाली दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है

हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि खान में आग कैसे लगी. लेकिन कंपनी ने कहा है कि राहत और बचाव अभियान अब ख़त्म हो गया है.

<link type="page"><caption> चीन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/02/120216_china_accident_vd_rn.shtml" platform="highweb"/></link> के <itemMeta>hindi/international/2014/05/140514_turkey_coal_mine_blast_rns</itemMeta> की हालत दुनिया में सबसे खस्ताहाल है. खानों में होने वाली दुर्घटनाओं में हर साल सैकड़ों मजदूरों की मौत हो जाती है.

अधिकारियों ने खानों की सुरक्षा से जुड़े क़ानूनों और प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू किया है. इसके बाद से खानों की सुरक्षा में कुछ सुधार देखा गया है.

<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>