वेलेंटाइन डे पर मुफ़्त कंडोम का ऑफ़र

थाई किशोर

इमेज स्रोत, epa

अनेक थाई नौजवानों के लिए वेलेंटाइन डे सेक्स के पहले अनुभव का मौका होता है, लेकिन इस बार उनसे मंदिर जाने की अपील की जा रही है.

इसके साथ ही थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में स्वास्थ्यकर्मी अस्पतालों और क्लीनिक में कंडोम मुफ़्त बांट रहे हैं.

वैलेंटाइन डे सहित, इस साल 35 लाख कंडोम बांटे जाएंगे, जिसकी कुल क़ीमत डेढ़ लाख डॉलर (क़रीब 93 लाख रुपए) है.

टीन प्रेग्नेंसी

इमेज स्रोत, bbc wasawat lukharang

इमेज कैप्शन, थाईलैंड में सबसे अधिक टीन प्रेग्नेंसी है.

पश्चिम से आया यह वैलेंटाइन डे थाईलैंड में बेहद लोकप्रिय होता जा रहा है और स्कूली छात्र छात्राएं अपने शर्ट पर दिल के स्टिकर चिपका कर इसे मनाते हैं.

दरअसल थाइलैंड में टीन एज प्रेगनेंसी की दर अन्य देशों की तुलना में सबसे ज़्यादा है.

टीन एज प्रगनेंसी

कंडोम

इमेज स्रोत, bbc wasawat lukharang

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हर साल 1,000 लड़कियों में से 54 लड़कियां 15 से 19 साल की उम्र में माँ बन जाती हैं.

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, शहर के प्रशासनिक अधिकारी पिरापोंग साइशुआ ने बताया, "अगर बच्चे वाक़ई एक दूसरे को प्यार करते हैं तो उनके लिए बेहतर है कि वो परिंदों को आज़ाद करें, मछलियों को आज़ाद करें या मंदिर जाएं."

थाईलैंड

इमेज स्रोत, ap

थाईलैंड सेक्स पर्यटन के लिए कुख्यात है. इसके बावजूद थाईलैंड एक परंपरावादी देश है.

वर्ष 2014 में बैंकॉक शहर में 1,824 एचआईवी संक्रमित लोगों में आधे से ज़्यादा यानी 55.4% लोग 25 वर्ष से कम उम्र के थे.

'साथ सिर्फ भोजन'

सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, epa

इसी अभियान के तहत थाई संस्कृति मंत्रालय एक नए स्लोगन का प्रचार कर रहा है- जस्ट अ मील फॉर वेलेंटाइन डे यानी वैलेंटाइन डे के दिन सिर्फ भोजन.

और किशोर लड़के लड़कियों से अपील की जा रही है कि वे साथ भोजन तो करें, लेकिन वो सीधे अपने घर जाएं.

जो जोड़े इस दिन शादी करना चाहते हैं उन्हें इस बाध्यता से मुक्त रखा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>