कंडोम बेचना, मेरा आइडिया: रणवीर

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अभिनेता रणवीर सिंह दावा करते हैं कि वो बाक़ी कलाकारों से कुछ अलग करने आए हैं और कर भी रहे हैं.
कंडोम का विज्ञापन करने को भी वो इसी 'मिशन' का हिस्सा मानते हैं.
रणवीर कहते हैं, "कोई अभिनेता बाइक बेच रहा है तो कोई शैंपू बेच रहा है. लेकिन कंडोम जैसी ज़रूरी चीज़ कोई नहीं बेच रहा है. तो मैंने सोचा कि ये बीड़ा मैं उठाउंगा. कंपनी ने नहीं, बल्कि मैंने उन्हें ये विज्ञापन करने के लिए अप्रोच किया."
अपनी आने वाली फ़िल्म 'किल दिल' के प्रमोशन के सिलसिले में बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने ये कहा.
'डरा हुआ था'

इमेज स्रोत, YASHRAJ FILMS
रणवीर बोले, "ऐसा नहीं है कि मैं कंडोम का विज्ञापन करते हुए डरा नहीं था. मुझे डर था कि कहीं मेरी इमेज को धक्का ना पहुंचे. लेकिन फिर मैंने जोखिम लिया. आख़िर कंडोम के प्रति लोगों को जागरुक करना बेहद ज़रूरी जो है."
बॉलीवुड और मीडिया में रणवीर अपने बिंदास स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.
वो कहते हैं, "दरअसल मैं एक सी चीज़ करते हुए बहुत जल्दी बोर हो जाता हूं. इसलिए मैं कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करता हूं."
बाजीराव मस्तानी

इमेज स्रोत, AFP
वो, अब संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फ़िल्म के लिए उन्होंने अपना सर भी मुंडाया है.
संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपना लुक सार्वजनिक ना करने की हिदायत दी है.
इसलिए किल दिल के प्रचार के लिए वो जहां-जहां जा रहे हैं वहां वो हैट पहने हुए जा रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












