शोपियां में आगज़नी के बाद कर्फ़्यू

कश्मीर में फिर से हिंसा भड़क गई है.

रविवार को शोपियां ज़िले में प्रदर्शनकारियों ने ज़िला प्रशासन के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया.

प्रदर्शनकारियों को अलग-थलग करने के लिए सुरक्षाबलों ने लाठी-चार्ज की और आंसूगैस छोड़े.

अधिकारियों ने बताया कि लाठी चार्ज में कुछ लोगों के घायल होने की ख़बर है, लेकिन कितने इसकी जानकारी अभी नहीं है.

स्थानीय संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया कि ''आज सुबह शोपियां के गांव पिंजूरा में कुछ लोग विरोध रैली निकाल रहे थे जिसे पुलिस ने निकालने से रोक दिया. जिसके बाद ये घटना घटी.''

इमेज स्रोत, AFP

कल कुछ प्रदर्शनकारियों ने कुलगाम ज़िले में पीडीपी के नेता गुलज़ार अहमद के घर में आग लगा दी थी.

इलाके में तनाव को देखते हुए कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

इमेज स्रोत,

हाई-वे सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ''जिन इलाक़ों में एहतियात के तौर पर कर्फ़्यू जारी है, वहां अलगाववादी नेताओं ने लोगो से कहा है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दौरे के दौरान एयरपोर्ट रोड, लाल चौक, सिटी सेंटर और जिला मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लें.''

इमेज स्रोत, AP

उधर 28 सदस्यों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में श्रीनगर पहुंच चुका है.

प्रतिनिधिमंडल घाटी में दो दिनों तक रहेगा और वहां अलग-अलग राजनीतिक दलों से मौजूदा स्थिति पर चर्चा करेगा. हालांकि राजनाथ सिंह उन्हीं लोगों से मिलेंगे जो उनसे मिलने में दिलचस्पी दिखाएंगे.

8 जुलाई को संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ कथित मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से कश्मीर घाटी में बीते दो महीने से तनाव है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)