हुर्रियत से भी बात की जाए: महबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, AP
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के आने से पहले जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस समेत सभी पक्षों को बातचीत में शामिल करने का आह्वान किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुरक्षाबलों के साथ झड़प में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार से मिलने पहुंची महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''देश के राजनीतिक नेतृत्व को बिना और देर किए समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना चाहिए जिनमें हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता भी शामिल हैं.''

इमेज स्रोत, AFP
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''संवाद इस तरह किया जाए जिससे मसले का समाधान हो और जम्मू कश्मीर में अमन एक हकीकत बन सके.''

भारत प्रशासित कश्मीर में इस साल जुलाई में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के हाथ मौत के बाद व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में लगभग 70 लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकतर लोग पैलेट गन की वजह से घायल हुए थे. तभी से मांग की जा रही है कि सुरक्षाबलों को पैलेट गन के अलावा कोई और विकल्प दिया जाए ताकि कम से कम लोग घायल हों.

इमेज स्रोत, EPA
रविवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो बार जम्मू कश्मीर का दौरा कर चुके हैं. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी दिल्ली आकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा कर चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












