बुरहान वानी के पिता श्री रविशंकर से मिले

इमेज स्रोत, Sri Sri Ravi Shankar Twitter
अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कश्मीर में मारे गए संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी के पिता के साथ तस्वीर जारी की है.
उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर मुज़फ़्फ़र वानी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "बुरहान वानी के पिता मुज़फ़्फ़र वानी दो दिनों से आश्रम में थे. हमने कई मुद्दों पर बात की."
चर्चित पत्रकार बरखा दत्त ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, "जब मैंने बुरहान वानी को स्कूल मास्टर का बेटा कहा था तो लोगों ने मुझे देशद्रोही था. अब दक्षिणपंथियों के लिए ये एक हास्यास्पद दिन है."

इमेज स्रोत, TWITTER
श्री श्री रविशंकर के ट्वीट के बाद कई लोगों ने सवाल भी किए हैं.
भरत पोल्स के नाम से संचालित अकाउंट से पूछा गया, "अब आप दाउद इब्राहिम और हाफ़िज़ सईद को कब न्यौता दे रहे हैं."
श्रीविद्या वी ने लिखा, "गुरूदेव आप हमेशा सभी पक्षों के लिए विश्वास का स्तंभ रहे हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि ये कश्मीर में शांति की शुरूआत हो."

इमेज स्रोत, Reuters
विकास द्विवेदी ने लिखा, "बुरहान वानी के पिता कोई समाजसेवी नहीं बल्कि एक आतंकवादी के पिता हैं और उसका समर्थन भी करते हैं. नहीं पता आप क्यों मिले लेकिन ये ग़लत है."
कुमार महेंद्र ने लिखा, "गुरुदेव आपके सिवा और कौन उन्हें शांति के पथ पर ला सकता है."
दीपक ने लिखा, "एक राष्ट्रविरोधी के साथ बात करने के लिए क्या है? और आपने शाल ओढ़ा के उनका सम्मान भी किया?"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












