पाक ने 'कश्मीर प्रोपेगेंडा' के लिए 22 दूत चुने

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भारत प्रशासित कश्मीर में हो रहे कथित अत्याचार और मानवाधिकार हनन के मुद्दे को दुनिया के अलग-अलग मंचों पर सामने लाने के लिए 22 सांसदों को विशेष दूत नामित किया है.

प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, "मैंने कश्मीर की लड़ाई को दुनिया के अलग अलग हिस्सों तक ले जाने के लिए इन सांसदों को भेजने का फ़ैसला किया है. इनके साथ पाकिस्तान के लोगों की ताक़त, नियंत्रण रेखा के उस पार कश्मीरी लोगों की दुआएं, संसद का जनादेश और सरकार का समर्थन हासिल है."

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, MEA TWITTER

नवाज़ शरीफ़ ने कहा, "मैं इनके साथ खड़ा हूं ताकि सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अपने भाषण से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ज़मीर को हिला सकूं.''

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ''हम संयुक्त राष्ट्र को कश्मीरी लोगों के स्वनिर्णय का अधिकार देने के पुराने वायदे की याद दिलाएंगे.''

''हम भारत को याद दिलाएंगे कि भारत ही कई दशकों पहले कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गया था और अब अपने वादे से मुकर रहा है. कई पीढ़ियों से कश्मीरियों ने सिर्फ टूटे वादे और क्रूर उत्पीड़न देखे हैं.''

भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले क़रीब पचास दिनों से चल रहे तनावपूर्ण हालात पर भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खि़यां बढ़ गई हैं.

भारत प्रशासित कश्मीर

इमेज स्रोत, AP

हिज़्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद भारत प्रशासित कश्मीर में हिंसक प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है, पाकिस्तान ने कई बार कश्मीर का मुद्दा उठाया है और बुरहान वानी की मौत पर काला दिवस भी मनाया था.

भारत ने इसे पाकिस्तान का हस्तक्षेप करार दिया और प्रधानमंत्री मोदी बलूचिस्तान का मुद्दा भी उठा चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)