सिर्फ़ मोदी ही शांति ला सकते हैं: महबूबा

इमेज स्रोत, PMO INDIA
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि सिर्फ़ नरेंद्र मोदी ही कश्मीर में बदलाव ला सकते हैं.
कश्मीर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो कश्मीर में ख़ून ख़राबा रुक जाएगा. उनके साथ भारत की सभी सियासी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हैं. सभी चाहते हैं कि कश्मीर में शांति बहाल हो."
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के पास दो तिहाई बहुमत है. अगर उनके रहते कश्मीर में कुछ नहीं होता तो कभी कुछ नहीं होगा.
महबूबा मुफ़्ती ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा, "पाकिस्तान अगर वाकई कश्मीर के युवाओं के लिए फ़िक्रमंद है तो वो उन्हें पत्थर फेंकने के लिए, सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए उकसाना बंद करे."

इमेज स्रोत, EPA
महबूबा का कहना था कि पाकिस्तान यदि कश्मीर में शांति चाहता है तो अब पहल करने की उसकी बारी है.
पिछले दिनों में यहां के हालात इतने खराब रहे. उन्हें ठीक करने की जगह पाकिस्तान ने लोगों को उकसाने का काम किया.
हालात ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री वहां गए, फिर गृहमंत्री भी सार्क सम्मेलन गए.
उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री तो पाकिस्तान गए अब तो पाक को आना पड़ेगा."

इमेज स्रोत, EPA
महबूबा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, कश्मीर में शांति चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो इस काम में सफल होंगे.
क्या कश्मीर में अलगाववादी हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस से भी बातचीत करनी चाहिए?
इसके जवाब में महबूबा ने कहा, "बातचीत उन सभी पक्षों से होनी चाहिए जो कश्मीर में शांति चाहते हैं. लेकिन जो लोगों को उकसाते हैं, भड़काते हैं उनसे बातचीत का मतलब नहीं. मोदी जी भी बातचीत का रास्ता चाहते हैं."

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र बहुत मज़बूत है और इसमें उतनी जगह है कि कश्मीर के लोगों को वो इज़्ज़त से जीने का अधिकार दे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












