गृह मंत्री कश्मीर में, ताज़ा झड़पों में एक मौत

इमेज स्रोत, epa
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भारत प्रशासित कश्मीर के दौरे के पहले दिन ही घाटी के पुलवामा ज़िले में हिंसा भड़क गई है.
इसमें एक 18-साल के युवक आमिर गुल की मौत हो गई है जबकि 16 लोग ज़ख़्मी हैं.
श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर का कहना है कि सूबे के पुलवामा में लोग बुधवार को प्रदर्शन के लिए निकले जिसमें हिंसा भड़क उठी और पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पेलेट गन से फ़ायरिंग की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ने कहा है कि हर उस शख़्स का स्वागत है जो कश्मीरियत, इंसानियत और जमहूरियत में यक़ीन रखता है.

इमेज स्रोत, EPA
जम्मू-कश्मीर में हिज़्बुल मुजाहिदीन के कथित चरमपंथी बुरहान वानी की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद वहां हिंसक प्रदर्शनों के कारण 45 दिनों से ज़्यादा समय से कर्फ़्यू जारी है.
लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं. अब तक 60 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
हालांकि प्रशासन ने राजनाथ सिंह के दौरे पर पहुंचने से पहले कर्फ़्यू में अघोषित ढील देने की कोशिश की थी लेकिन लगता है कि पलुवामा की हिंसा के बाद इसे फिर से सख़्ती से लागू किया जा रहा है.
भारतीय गृह मंत्री ने श्रीनगर में गवर्नर एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात की है.
वो व्यापारियों के संघ और अन्य लोगों से भी मिलेंगे हालांकि पिछले दौरे में व्यापारियों ने उनसे मिलने से साफ मना कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












