'हाथ मिलाना भूल गए': पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सिरीज़ के प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा

इमेज स्रोत, @TheRealPCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सिरीज़ से पहले एक प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसके बाद भारत के साथ एशिया कप में हुए 'हैंडशेक' विवाद पर फिर से चर्चा हो रही है.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ 29 जनवरी से एक फ़रवरी के बीच लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेली जाएगी.
पीसीबी की ओर से जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि जब कोई विदेशी मेहमान मैच देखने के लिए पाकिस्तान आता है, तो उनकी मेहमाननवाज़ी में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती.
प्रोमो वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फ़ैन के रूप में एक विदेशी शख़्स के सामने मेज़ पर तरह-तरह का खाना परोसा जाता है, जिसे देखकर मेहमान पूछते हैं कि 'इतने सारे खाने का बिल कौन भरेगा?'
मेहमान को बताया जाता है कि उनका बिल बगल वाली मेज़ पर बैठे 'आग़ा जी' ने चुका दिया है क्योंकि वो 'मेहमान हैं!'
जब कैमरा 'आग़ा जी' की ओर घूमता है तो वहां पाकिस्तान के टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आग़ा बैठे दिखते हैं.
हालांकि, इसी प्रोमो में जब एक ऑस्ट्रेलियाई मेहमान एक कैब ड्राइवर को राइड के लिए पैसे देते हैं तो वह यह कहते हुए इनकार कर देते हैं, "क्या कोई मेहमानों से पैसे लेता है?"
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक इससे ख़ुश होकर जाने लगते हैं, तो वही टैक्सी ड्राइवर उनसे पूछते हैं, "आप हाथ मिलाना भूल गए आप, लगता है पड़ोसियों के पास भी रुके थे."
क्या है 'हैंडशेक' विवाद से नाता?

इमेज स्रोत, @TheRealPCB
दरअसल, यहां इशारा पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने को लेकर हुए विवाद की ओर था.
मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ. तनाव बढ़ने के बाद एशिया कप में पहली बार दोनों देशों की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका असर खेल के मैदान पर भी पड़ा और राजनीति, कूटनीतिक स्तर पर भी दिखा.
मैच में टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान अली आग़ा के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, बल्कि मैच ख़त्म होने के बाद भी दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाए बिना ही वापस लौट गए.
उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दावा किया था कि दोनों टीमों के कप्तानों से हाथ न मिलाने का अनुरोध मैचर रेफ़री एंडी पाइक्रॉफ़्ट ने किया था. पाकिस्तान ने इसका विरोध जताते हुए एंडी पाइक्रॉफ़्ट को मैच रेफ़री पद से हटाने की मांग की थी. पाकिस्तान ने उस समय एशिया कप का बहिष्कार करने की भी धमकी दी थी.
पाकिस्तान और यूएई के मुक़ाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम समय पर मैदान पर नहीं पहुंची. हालांकि, बाद में पीसीबी ने यह दावा किया था कि पायक्रॉफ़्ट ने माफ़ी मांग ली थी, जिसके बाद यूएई के साथ उन्होंने मुक़ाबला खेला.
भारत ने फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप ख़िताब जीता, लेकिन हाथ न मिलाने की वजह से शुरू हुआ विवाद टूर्नामेंट के आख़िर तक चलता रहा.
फ़ाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से इनकार कर दिया था. नक़वी पीसीबी के चेयरमैन भी हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर टीम को बधाई दी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में 'ऑपरेशन सिंदूर' का ज़िक्र किया.
भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया था.
प्रधानमंत्री ने लिखा था, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है - भारत जीतता है. हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बधाई."
प्रधानमंत्री के इस पोस्ट पर एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने मोदी के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, "अगर युद्ध आपके गर्व का पैमाना है, तो इतिहास पहले ही भारत की पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार को दर्ज कर चुका है और कोई क्रिकेट मैच उस सच को नहीं बदल सकता. युद्ध को खेल में घसीटना निराशा और खेल भावना का अपमान है."
क्या कह रहे हैं सोशल मीडिया यूज़र?

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया यूज़र्स के मुताबिक, पीसीबी ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सिरीज़ के प्रोमो के ज़रिए इसी विवाद पर तंज़ कसा है.
इस प्रोमो पर पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र के बीच अलग-अलग राय है.
अली रज़ा नाम के एक यूज़र एक्स पर ने लिखा, "जब प्रोमो ही सिरीज़ से ज़्यादा मज़ेदार हो...तो पीसीबी कुछ ज़्यादा ही मसालेदार पका रहा है."
वहीं, मोआज़ अहमद नाम के यूज़र ने लिखा, "प्रोमो ने ही आग लगा दी, हाथ मिलाने वाला सीन देखकर तो मैं हंसते-हंसते मर ही गया."
हालांकि, मलिक मुराद नाम के यूज़र को प्रोमो का यह हिस्सा पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा, "मार्केंटिग स्ट्रैटेजी में भी गरिमा बनाए रखना महत्वपूर्ण है."
एक और यूज़र ने लिखा कि पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत पाएगी, फिर भी बेहिसाब गलत तंज़ किया जा रहा है.
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ के बाद सात फ़रवरी से टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो रहा है. इसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं. भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों की वजह से पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगा.
फ़रीद ख़ान ने लिखा है, "आग़ा जी और हैंडशेक! पीसीबी ने इस प्रोमो में इंडिया और बीसीसीआई को ट्रोल किया है. अब तक के सबसे बेहतरीन प्रोमो में से एक. टॉप वर्क."
बीबीसी के लिए कलेक्टिवन्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















