टी20 वर्ल्ड कप में भारत से बाहर मैच कराने की बांग्लादेश की अपील पर आईसीसी का आया जवाब

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर कराने की अपील की थी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की टी20 वर्ल्ड कप में भारत से बाहर मैच कराने की अपील पर बयान जारी कर कहा है कि मैच पहले से तयशुदा जगह पर ही होंगे.

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव को लेकर बांग्लादेश ने आईसीसी से सुरक्षा कारणों के लिहाज़ से मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ़्ट करने की अपील की थी.

आईसीसी ने अब कहा है कि उसने बीसीबी की अपील के बाद सभी सुरक्षा मूल्यांकन कराया जिसके बाद यह तय किया गया है कि इतना जल्दी बदलाव करना संभव नहीं है.

इसके साथ ही आईसीसी ने कहा कि आईसीसी मैनेजमेंट ने भी इस गतिरोध को ख़त्म करने के लिए बीसीबी के साथ कई बार बातचीत और मीटिंग्स कीं, और इवेंट सिक्योरिटी प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर की, जिसमें फ़ेडरल और स्टेट लॉ-एनफोर्समेंट सपोर्ट भी शामिल था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

आईसीसी ने बयान में क्या कहा?

मुस्तफ़िज़ुर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं

आईसीसी ने अपने बयान में पुष्टि की है कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा और बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे.

आईसीसी के मुताबिक़, "यह फ़ैसला बुधवार, 21 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद लिया गया. यह बैठक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से अपने मैच भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने के अनुरोध के बाद आगे की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी."

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

आईसीसी ने बयान में कहा, "यह फ़ैसला सभी सुरक्षा आकलनों पर विचार करने के बाद लिया गया है, जिनमें स्वतंत्र रिव्यू भी शामिल था. इससे संकेत मिला कि देश में किसी भी टूर्नामेंट स्थल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, मीडिया कर्मियों, अधिकारियों और प्रशंसकों को कोई ख़तरा नहीं है."

"आईसीसी की बैठक में यह बात सामने आई कि टूर्नामेंट से ठीक पहले किसी बदलाव को लागू करना संभव नहीं था. साथ ही, किसी तरह का सुरक्षा ख़तरा न होने की स्थिति में कार्यक्रम में बदलाव करने से एक ऐसी मिसाल बन सकती है, जो भविष्य में आईसीसी के आयोजनों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है."

आईसीसी प्रवक्ता ने आगे कहा, "इन प्रयासों के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने रुख़ पर कायम रहा और बार-बार अपनी टूर्नामेंट में भागीदारी को अपने एक खिलाड़ी की घरेलू लीग से जुड़े एक अलग और असंबंधित घटनाक्रम से जोड़ता रहा. इस मुद्दे का टूर्नामेंट की सुरक्षा या उसमें भागीदारी से जुड़ी शर्तों पर कोई असर नहीं पड़ता."

उन्होंने कहा, "आईसीसी के वेन्यू और कार्यक्रम से जुड़े फ़ैसले ख़तरे के आकलन, मेज़बान के आश्वासन और टूर्नामेंट की सहमत भागीदारी शर्तों के आधार पर किए जाते हैं. ये नियम टूर्नामेंट में शामिल सभी 20 देशों पर समान रूप से लागू होते हैं. बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को प्रभावित करने वाले किसी स्वतंत्र सुरक्षा निष्कर्ष के अभाव में आईसीसी मैचों को स्थानांतरित करने में असमर्थ है."

मुस्तफ़िज़ुर रहमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान आईपीएल 2025 के सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स टीम में थे

कैसे शुरू हुआ विवाद?

अगस्त 2024 में शेख़ हसीना के तख़्तापलट के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्ते लगातार ढलान पर हैं.

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के ख़िलाफ़ हिंसा के मामलों के बाद भारत में कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. इसी बीच बांग्लादेश के तेज़ गेंजबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने ख़रीद लिया.

मुस्तफ़िज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए नौ करोड़ रुपये से अधिक में ख़रीदा था.

इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों और कई बीजेपी नेताओं ने फ़िल्म अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की निंदा की, क्योंकि वो केकेआर के सह-मालिक हैं.

इसके बाद 2 जनवरी को बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफ़िज़ुर को टीम से हटाने के लिए कहा.

मुस्तफ़िज़ुर को टीम से बाहर करने पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के युवा और खेल मामलों के सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने कहा था कि "बांग्लादेशी क्रिकेटरों और देश का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

4 जनवरी को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फ़ैसला किया कि उसकी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से वेन्यू बदलने की अपील की थी और बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में करवाने के लिए कहा था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)