मीरवायज़ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई गुहार

मीरवायज़ उमर फ़ारुक़ ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन हैं.

इमेज स्रोत, Abid Bhatt

इमेज कैप्शन, मीरवायज़ उमर फ़ारुक़ ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन हैं.

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवायज़ उमर फ़ारुक़ ने कई महत्वपूर्ण लोगों को भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के हालात के बारे में चिट्ठी लिखी है और मदद की गुहार लगाई है.

वैटिकन के पोप फ़्रांसिस, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, काबा के इमाम, शंकराचार्य, कई देशों के राजदूतों, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ को लिखी इस चिट्ठी में मीरवायज़ ने कहा है, " हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ऐसा मानती है कि सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को दरकिनार कर भारत की 'लोकतांत्रिक' सरकार हमारे खिलाफ़ जंग लड़ रही है."

इमेज स्रोत, PIB

मीरवायज़ का कहना है, "भारतीय सुरक्षा तंत्र ने कश्मीर में बर्बर दमन की नीति अपना रखी है और हमारे विरोध को अभूतपूर्व तरीके से कुचला जा रहा है."

अपनी चिट्ठी में हुर्रियत प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर के हालात पर मदद मांगी है और कहा कि इतनी बड़ी मानवीय त्रासदी पर वो मूक दर्शक क्यों बना हुआ है?

इमेज स्रोत, AP

अपनी लंबी चिट्ठी में उन्होंने ये भी लिखा है, "कश्मीर का मसला यहां के लोगों और उनके खुद फैसले लेने के अधिकार का मामला है. भारत और पाकिस्तान अकेले इस मसले को हल नहीं कर सकेंगे. इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे गंभीरता से लेना चाहिए."

गौरतलब है कि भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के स्थानीय कमांडर बुरहान वानी की पिछले महीने पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से हालात बेहद ख़राब हैं. कश्मीर घाटी के सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा है जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, AFP

स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं. रोज़मर्रा की चीज़ों की किल्लत हो रही है.

सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसा में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और तीन हज़ार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के हालात पर विचार के लिए कुछ दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

इमेज स्रोत, AFP

सोमवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की और कहा कि राज्य के हालात सुधारने के लिए सभी पक्षों से संवाद की ज़रूरत है और कश्मीर समस्या का हल सियासी तरीके से ढूंढने की ज़रूरत है.

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर वे बेहद चिंतित हैं.

राज्य के ताज़ा हालात का जायज़ा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)