बंदूक हमें समस्या का हल नहीं देगी: महबूबा

इमेज स्रोत, Getty

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने राजधानी श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया.

अपने भाषण में उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े 'लोकतंत्र में अगर हमें अपनी समस्याओं का हल नहीं मिलेगा तो दुनिया की कोई बंदूक हमें हल नहीं दिला सकेगी.'

उन्होंने कहा, "उन मुल्कों को देखें जहां लोग लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे थे, पूरी दुनिया उनकी हिमायत कर रही थी. लेकिन जब उसमें बंदूक, आतंकवाद, ग्रेनेड, पेट्रोल बम घुस गया तो तस्वीर ही बदल गई."

महबूबा ने कहा कि जम्मू कश्मीर एक ऐसा गुलदस्ता है जिसमें हर मजहब और हर ज़बान के लोग रहते हैं. कश्मीर वो नहीं, जो हिंसा करता है, गोलियां चलाता है.

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में कई हफ्तों से चरमपंथी बुरहान वानी की मौत के बाद प्रदर्शन हुए हैं

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में कई हफ्तों से चरमपंथी बुरहान वानी की मौत के बाद प्रदर्शन हुए हैं

जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के बारे में उन्होंने कहा कि जब दुकानें बंद होती हैं, स्कूल बंद होते हैं और तो लोग अपने बच्चों का भविष्य महफ़ूज़ करने के लिए उन्हें बाहर भेज देते हैं.

उन्होंने अपने पिता मुफ़्ती मोहम्मद सईद को याद करते हुए कहा, "मुफ़्ती साहब कहा करते थे- ग्रेनेड से न गोली से, बात बनेगी बोली से..."

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए जम्मू-कश्मीर के लोग और देश का नेतृत्व दोनों जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में शुरू हुए प्रयास पूरे नहीं हो सके थे, अब उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो पूरे होंगे.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)