'वाजपेयी की तरह मोदी कश्मीरियों से संवाद करें'

इमेज स्रोत, PTI
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि कश्मीर के लोगों का दिल जीतने और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें वही करना चाहिए जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था.
महबूबा मुफ्ती सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली पहुंची थीं जहां दोनों ने कश्मीर घाटी के मौजूदा हालात पर लगभग दो घंटे तक विचार-विमर्श किया.
गृहमंत्री से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ़्ती ने संवाददाताओं से कहा, ''मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इसे जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ संवाद शुरू करने के अवसर के तौर पर देखेंगे और उनकी समस्याएं दूर करेंगे.''
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनों में 55 लोगों की मौत हुई है और यदि हालात सामान्य करने के लिए पहल और प्रयास नहीं होते हैं तो लोग ऐसे ही मरते रहेंगे.
उन्होंने कहा, ''उसी तरह की पहल करने की ज़रूरत है जैसा वाजपेयी जी ने बतौर प्रधानमंत्री कश्मीरियों का दिल जीतने के लिए की थी.''

भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले महीने हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के हाथों मौत के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.
प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 55 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे.
घाटी के कुछ हिस्सों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं जहां कर्फ्यू लगा हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












