कश्मीर घाटी में सुरक्षा बढ़ी, कर्फ्यू जारी

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, जम्मू से

शुक्रवार को पूरी कश्मीर घाटी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ताकि जुमे की नमाज़ के बाद कोई हिंसा न हो. आठ जुलाई को चरमपंथी बुरहान वानी की एक पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत के बाद हिंसा भड़कने से कश्मीर भर में तनाव है.

शुक्रवार की सुबह श्रीनगर में सड़कें खाली और दुकानें बंद थीं. अहम नाकों पर भारी हथियारों वाले सुरक्षाकर्मी तैनात थे. संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू और सख्त कर दिया गया है. घाटी में पिछले कई दिनों से कर्फ्यू लागू है

श्रीनगर की सड़कों ओर गलियों में एक अजीब सी खामोशी छायी हुई थी. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि शहर में आज तनाव पहले से अधिक है. हिंसा होने के खतरे के कारण घाटी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इमेज स्रोत, Getty

एक अधिकारी ने कहा, "हम वॉर ज़ोन में हैं जहाँ पाकिस्तान ने प्रॉक्सी वार छेड़ रखा है".

बुरहान वानी की मौत से हुई हिंसा के बाद से कश्मीर में हड़ताल है. हड़ताल अलहदगी पसंद हुर्रियत कांफ्रेंस ने बुलाई है.

अधिकारियों ने मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट की सुविधाओं पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. इससे आम ज़िन्दगी बिलकुल ठप है. कॉलेज की एक छात्रा ने कहा कि श्रीनगर एक खुले जेल की तरह लगता है.

हड़ताल के कारण पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग परेशान हैं, होटल खाली हैं. इस समय कश्मीर पर्यटकों से भरा होता है, लेकिन इन दिनों यहाँ एक भी पर्यटक नज़र नहीं आता.

इमेज स्रोत, AP

एक होटल के मालिक ने बताया, "सारे पर्यटक जा चुके हैं. आप के अलावा इतने बड़े होटल में कोई गेस्ट मौजूद नहीं है.

दो हफ्ते की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की जानें गई हैं और 3000 के करीब लोग घायल हुए हैं. घायलों में 900 सुरक्षा बल के लोग भी शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)