पाकिस्तान के कब्ज़े वाला कश्मीर भी हमारा: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शुक्रवार को कहा कि 'पाकिस्तान के कब्ज़े वाला कश्मीर' भी जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, ''राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता, लेकिन हमें जम्मू-कश्मीर के लोगों का भरोसा भी जीतना होगा.''

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीर की हाल की घटनाओं पर 'हर भारतीय की तरह' उन्हें भी 'गहरा दर्द' है. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि इस मुद्दे पर तमाम राजनीतिक दलों ने एक स्वर में अपनी बात कही है.

इससे पहले, भारत प्रशासित कश्मीर में जारी कर्फ्यू, हिंसा और मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए लोकसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया.

लोकसभा में सर्वसम्मति से ये विचार व्यक्त किया गया कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Reuters

भारत प्रशासित कश्मीर में लगभग 35 दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है जहां पिछले महीने हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के हाथों मौत के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.

इन प्रदर्शनों में 50 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 1500 लोग घायल हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)