कश्मीर मुद्दे पर लोकसभा में प्रस्ताव पारित

इमेज स्रोत, EPA

भारत प्रशासित कश्मीर में जारी कर्फ्यू, हिंसा और मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए लोकसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार लोकसभा में सर्वसम्मित से ये विचार व्यक्त किया गया कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है.

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद वहां पिछले 35 दिनों से हिंसा और तनाव जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कश्मीर मसले पर सर्वदलीय बैठक की.

कश्मीर पुलिस के अनुसार कई दिनों से जारी तनाव में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक मुठभेड़ की 1100 घटनाएं हुई हैं.

करीब 60 लोगों की मौत हुई है और 3000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, Aarabu Ahmad Sultan

400 युवाआंखों में छर्रे या पैलेट लगने से घायल हुए हैं. पिछले एक महीने के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई है.

बुधवार को छह घंटे की बहस के दौरान 29 सदस्यों ने कश्मीर के बारे में सुझाव दिए. इसी सत्र में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की जानकारी दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)