हुर्रियत ने राजनाथ के दौरे को बेकार कहा

इमेज स्रोत, PTI
- Author, ज़ुबैर अहमद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर घाटी दौरे पर अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस का कहना है कि भारत सरकार पहले सुरक्षाबलों को वापस बुलाये और बिना शर्त बातचीत शुरु करे.
घाटी के सभी बड़े अख़बारों ने हुर्रियत कांफ्रेंस चेयरमैन सैयद अली गिलानी के बयान को छापा है जिसमें कहा गया है कि भारतीय संविधान के अंदर कोई बात त मुमकिन नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि संविधान के दायरे में वो कश्मीर के किसी भी पक्ष से बात करने को तैयार हैं.
कश्मीर रीडर नामी अख़बार ने हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ के हवाले से लिखा है कि भारत सरकार को कश्मीर मामले को एक सियासी मुद्दा स्वीकार करना होगा.
फ़ारूक़ ने साथ ही सुरक्षाबालों को वापस बुलाये जाने की बात कही है.

इमेज स्रोत, EPA
ग्रेटर कश्मीर ने सैयद गिलानी, मीरवाइज़ और शब्बीर शाह की एक पुरानी तस्वीर लगाकर सुर्खी दी कि हुर्रियत नेताओं ने कहा राजनाथ सिंह का दौरा बेमायने.
अख़बार इन नेताओं के हवाले से लिखता है कि भारत को कश्मीर की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह कर रही है.
अख़बार के अनुसार कश्मीरी अवाम उसका भविष्य ख़ुद तय करना चाहती है.
राइजिंग कश्मीर अख़बार ने सैयद गिलानी की शुक्रुवार के दिन गिरफ़्तारी की ख़बर छापी है.
वो ईदगाह की तरफ जब मार्च कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिलानी और दुसरे हुर्रियत नेता जुलाई के पहले हफ्ते से अपने घरों में नज़रबंद हैं.
राइजिंग के अनुसार गिलानी कहते हैं जलूस हर शुक्रुवार को निकाले जाने वाले जलूस की तरह था.

उर्दू अख़बार बुलंद कश्मीर ने ख़बर दी है कि विधायक रशीद इंजीनियर के नेतृत्व में पांच सदस्यों का एक दल ग्राम मंत्री से मिला जिसने कश्मीर में जनमत-संग्रह कराने की सलाह दी. इंजीनियर ने मंत्री से कहा कि जनमत-संग्रह की बात करना ग़द्दारी नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












