कश्मीर में कई हफ़्तों के बाद हटा कर्फ़्यू

इमेज स्रोत, EPA
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर के कुछ हिस्सों जैसे दक्षिण ज़िले के पुलवामा और पुराने श्रीनगर को छोड़कर बाक़ी कश्मीर से कर्फ़्यू ख़त्म कर दिया गया है.
कश्मीर में पिछले कई हफ़्तों से कर्फ़्यू लगा हुआ था.
अधिकारियों का कहना हैं कि कश्मीर की स्थिति में सुधार को देखते हुए कर्फ़्यू में ढील दी गई है.
पिछले सात हफ़्ते से चले आ रहे कर्फ़्यू में ढ़ील के बाद सोमवार को कुछ लोग घर के बाहर घूमते हुए नज़र आए.
अलगाववादी नेताओ के आहवान के बाद से कश्मीर में व्यवसाय और काम काज पूरी तरह से बंद था.

इमेज स्रोत, EPA
आठ जुलाई को भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस मुठभेड़ में चरमपंथी बुरहान वानी की मौत हो गई थी.
उसके बाद से ही कश्मीर में लगातार हिंसक झड़पें हो रही थीं.
विभिन्न इलाकों में सुरक्षाबलों और पुलिस के साथ हुई झड़पों और प्रदर्शन में कम से कम 70 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मरनेवालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जबकि हज़ारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत,
कश्मीर में हो रही झड़पों के बाद अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी, यासिन मलिक और मीरवाइज़ उमर फ़ारुक़ के सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इमेज स्रोत, Abid Bhat
गिलानी जहां घर में बंद हैं वहीं यासिन मलिक कई सप्ताह से जेल में बंद हैं. वहीं मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












