योगेंद्र समर्थकों ने की आप नेता की हूटिंग

इमेज स्रोत, pti

दिल्ली में योगेंद्र यादव से मिलने संसद मार्ग थाने पहुँचे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से धक्का-मुक्की की गई.

स्वराज अभियान चला रहे योगेंद्र यादव को सोमवार देर रात दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से हिरासत में ले लिया था.

योगेंद्र यादव वहाँ भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके योगेंद्र यादव का समर्थन किया और कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सबको अधिकार है.

नारेबाज़ी

इमेज स्रोत, PTI

इसी के बाद संजय सिंह उनसे मिलने संसद मार्ग थाने पहुँचे थे. लेकिन उनके वहाँ पहुँचते ही योगेंद्र यादव के समर्थकों ने नारेबाज़ी शुरू कर दी.

'संजय सिंह वापस जाओ' के नारे लगने लगे और कई लोग योगेंद्र यादव के साथ हुए व्यवहार की शिकायत भी करने लगे.

संजय सिंह ने कहा कि वे तो योगेंद्र यादव से मिलने आए थे, लेकिन अब उनके समर्थक जाने के लिए कह रहे हैं, इसलिए जाना पड़ेगा.

योगेंद्र यादव के साथ-साथ प्रशांत भूषण को आम आदमी पार्टी से निकाल दिया गया था.

इसके बाद दोनों स्वराज अभियान नाम से आंदोलन चला रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>