योगेंद्र यादव के समर्थन में आए केजरीवाल

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया है.
भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे योगेंद्र यादव को सोमवार देर रात जंतर-मंतर से हिरासत में लिया गया.
योगेंद्र यादव ने ट्वीट कर करके पुलिस पर बदसलूकी के आरोप लगाए.
इस मुद्दे पर केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, "दिल्ली पुलिस ने योगेंद्रजी के साथ जो सलूक किया है, मैं उसकी सख़्ती से निंदा करता हूं. वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. ये उनका मौलिक अधिकार है."
इसी साल केजरीवाल से मतभेदों के कारण योगेंद्र यादव को आम आदमी पार्टी से निकाला गया था.
हिरासत की वजह?

इमेज स्रोत, twitteryogendra
योगेंद्र का संगठन 'स्वराज अभियान' भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहा है.
इसी मुद्दे पर वो सोमवार को अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर रैली कर रहे थे, कि देर रात उन्हें योगेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया.
उनके सहयोगी प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया कि 'पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन पर मैंने गिरफ़्तारी की वजह पूछी लेकिन पुलिस का कोई जवाब नहीं मिला.'
योगेंद्र यादव के संगठन ने किसानों के पक्ष में पंजाब से ट्रैक्टर रैली शुरू की थी और इस रैली में देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान शामिल हैं.

इमेज स्रोत, PTI
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












