योगेंद्र, प्रशांत पार्टी से निकाले गए

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण सहित चार कथित बागी नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी के हवाले से ख़बर दी है कि पार्टी की अनुशासन समिति ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार और अजीत झा को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के लिए निष्कासित कर दिया है.
इससे पहले आप ने इन चारों नेताओं को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था.

पार्टी ने यादव और भूषण को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके बाद प्रशांत का जवाब मिलने के बाद पार्टी ने इन नेताओं के खिलाफ यह कदम उठाया.
प्रशांत भूषण ने अनुशासन समिति के गठन पर ही सवाल उठाते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया था.
भूषण ने अपने जवाब में कहा कि मुझे पता नहीं है कि राष्ट्रीय अनुशासन समिति का गठन कब और क्यों किया गया. उन्होंने समिति में शामिल दो सदस्यों पंकज गुप्ता और आशीष खेतान को हटाने की भी मांग की थी.
पिछले हफ्ते पार्टी के खिलाफ गुड़गांव में स्वराज संवाद का आयोजन करने और पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने के आरोप में अनुशासन समिति ने इन चारों को कारण बताओ नोटिस दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













