आप नेताओं ने कहा मारपीट के आरोप ग़लत

इमेज स्रोत, Reuters
आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इन्कार किया है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के समर्थकों के साथ मारपीट की गई.
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर आ गए थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि बैठक में उनके समर्थकों की बाउंसरों से पिटाई करवाई गई थी.
बैठक के बाद आप नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई थी.
उन्होंने बताया कि जब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल भाषण दे रहे थे तभी एक कार्यकर्ता रमजान चौधरी चिल्लाने लगे. उन्हें शांत करने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माने.
प्रस्ताव

इमेज स्रोत, Yogendra Yadav
संवाददाता सम्मेलन में शामिल पंकज गुप्ता ने बताया कि योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकालने के लिए एक प्रस्ताव लाया गया था.
247 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया. आठ सदस्यों ने विरोध किया जबकि दो ने लिखित विरोध किया. 54 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया जिसमें वे सदस्य भी शामिल हैं जो मतदान के दौरान बाहर चले गए थे.
संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और कुमार विश्वास भी मौजूद थे.
आरोप

इमेज स्रोत, AFP PTI
इस बीच योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने इन आरोपों को दोहराया.
यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप देश में लोकतंत्र की नई मर्यादा स्थापित करने आए थी लेकिन आज की बैठक में घटिया हरकतें की गई."
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में लोगों को उत्तेजित किया.
राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रमजान चौधरी ने जब दोनों की बात सुनने की बात की तो उनके साथ मारपीट की गई. केजरीवाल चुपचाप यह सबकुछ देखते रहे.
संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के सांसद धर्मवीर गांधी और विधायक पंकज पुष्कर भी मौजूद थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












