फ़िल्मी स्टाइल में हो रही है सोने की तस्करी

मुंबई एयरपोर्ट
    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

गत सोमवार कस्टम अधिकारियों ने मुंबई में बैंकाक से आ रहे दो यात्रियों से एक करोड़ तीस लाख रुपये की क़ीमत का कुल 5.15 किग्रा सोना ज़ब्त किया.

सोने चांदी के व्यापारी केतन श्रॉफ कहते हैं, “सोने के आयात शुल्क में 10 प्रतिशत की वृद्धि असल में बहुत ज़्यादा होती है. मुंबई में वैट की वजह से यह 11 प्रतिशत हो जाती है. लोगों को तस्करी करने के लिए आकर्षित करने के लिए यह फ़र्क काफ़ी बड़ा है.”

तस्करी

गोल्ड बार

इमेज स्रोत, Other

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस साल जनवरी से लेकर मई तक लगभग हर महीने करोड़ों का सोना ज़ब्त हुआ है.

इसी साल जनवरी में एयर इंडिया के कर्मचारी भी सोने की तस्करी में गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर मिलिंद लांजेवार के मुताबिक़, सोने के आयात पर बढ़े शुल्क की वजह से तस्करी में इतना इजाफ़ा हुआ है.

गोल्ड बार

इमेज स्रोत, other

मुंबई में सोने की तस्करी मुख्य रूप से दुबई तथा सिंगापुर के रास्ते होती है.

एयरपोर्ट इंटेलीजेंस यूनिट के अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, “पिछले सोमवार को जिन दो यात्रियों के पास से सोना बरामद हुआ उनमें से एक रणजीत कौर ने सोने के कंगन चांदी के वर्क में लपेट रखा था.”

उनके मुताबिक़, “जबकि दूसरे आरोपी ललित नारायण यादव ने चुम्बक लगी लोहे की डिब्बी में सोने की लड़ी रख कर उसे ट्राली से चिपकाकर हवाई अड्डे से बाहर लाने की कोशिश की थी.”

तरक़ीबें

सोने की क़ीमतें

इमेज स्रोत, Other

मिलिंद लांजेवार के मुताबिक़, ज़्यादातर तस्करी के मामलों में हवाई कंपनी के मुलाज़िम या हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ शामिल होते हैं. इनकी मदद से तस्करी का सोना हवाई अड्डे से बाहर लाया जाता है.

कई बार यह भी होता है के संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए तस्कर सोना हवाई जहाज में ही छोड़ आते हैं.

इंटेलिजेंस स्टाफ़ के अधिकारियों के मुताबिक़, “हवाई जहाज की चेकिंग के दौरान यह बाते सामने आती है. पिछले साल कई मामलों में हवाई कंपनी के मुलाज़िम, ग्राउंड स्टाफ और कैटरिंग स्टाफ के कई कर्मचारियों को तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>