भारतीयों के लिए सोना फिर भी है सोणा

सोने के जेवर

इमेज स्रोत, Getty

दुनियाभर में सोने की मांग पांच साल के निचले स्तर पर है, लेकिन भारतीयों का सोने ख़ासकर ज्वैलरी के प्रति मोह कम नहीं हुआ है.

चीन पिछले साल दुनिया में सबसे अधिक सोना ख़रीदने वाला देश था, लेकिन इस साल उसने इस चमकती धातु से हाथ खींच लिया है.

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में सोने की ज्वैलरी की मांग 60 प्रतिशत बढ़ी है.

जमकर सोना ख़रीदा

दीपावली और शादियों के सीज़न को देखते हुए भारतीयों ने जमकर सोना ख़रीदा.

ज्वैलरी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातकों में से है

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है कि रुपये में सोने की कीमतों में कमी और नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार में बढ़े भरोसे ने भारतीयों की सोना ख़रीदने में दिलचस्पी बढ़ाई है.

पिछले साल इसी अवधि में भारत में सोने का आयात घटा था. हालाँकि इसकी अहम वजह तत्कालीन सरकार का चालू खाता घाटे में कमी के लिए सोने के आयात पर अंकुश लगाना था.

काउंसिल के मुताबिक चीन में पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुक़ाबले इस बार सोने की मांग 39 प्रतिशत घटी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>