लाइव, बांग्लादेश के भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर अवामी लीग के नेता क्या बोले

बांग्लादेश अवामी लीग के नेता मोहिबुल हसन चौधरी ने बांग्लादेश के भारत में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर सरकार की आलोचना की है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह

  1. बांग्लादेश के भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर अवामी लीग के नेता क्या बोले

    मोहिबुल हसन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अवामी लीग के नेता ने कहा कि भारत में वर्ल्ड कप न खेलना एक 'राजनीतिक हथकंडा' है

    बांग्लादेश अवामी लीग के नेता मोहिबुल हसन चौधरी ने बांग्लादेश के भारत में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं खेलने के फ़ैसले पर सरकार की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता भी भारत में वर्ल्ड कप न खेलने के 'अनुचित फ़ैसले पर असंतोष जता चुके' हैं.

    मोहिबुल हसन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "चूंकि यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है, इसलिए अब वह जनता की राय और ध्यान भटकाने के लिए भारत-विरोधी भावनाओं का कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है."

    उन्होंने कहा, "यह सरकार का एक सस्ता राजनीतिक हथकंडा मात्र है."

    हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए, जिसके बाद भारत में बांग्लादेश विरोधी भावनाएं बढ़ीं और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के भारत में खेलने को लेकर विरोध शुरू हुआ.

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का फ़ैसला लिया. इसके बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने का फ़ैसला किया.

  2. पाकिस्तान के डेरा इस्माइल ख़ान में आत्मघाती हमला, पाँच लोगों की मौत, अज़ीज़ुल्लाह ख़ान, बीबीसी उर्दू, पेशावर से

    पाकिस्तान में आत्मघाती हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शादी समारोह के दौरान धमाका तब हुआ जब रिश्तेदार और दोस्त पारंपरिक डांस कर रहे थे

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के डेरा इस्माइल ख़ान ज़िले में एक शादी समारोह के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, इस हमले में अमन कमेटी के नेता ​​जगारी महसूद भी मारे गए.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ​​जगारी महसूद पहले प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सदस्य थे और टीटीपी के पूर्व नेता हकीमुल्लाह महसूद के क़रीबी सहयोगी थे. उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था.

    इस शादी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. यह धमाका तब हुआ जब रिश्तेदार और दोस्त पारंपरिक डांस कर रहे थे.

    पुलिस के मुताबिक़, यह एक आत्मघाती हमला था. जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद अहमद साहिबज़ादा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमले में तीन लोग मारे गए और सात घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया है.

    उन्होंने बताया कि यह धमाका अमन कमेटी के नेताओं के घर में हुआ.

    नाम न बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहीदुल्लाह महसूद उर्फ ​​जगारी महसूद भी शादी समारोह के दौरान एक कमरे में मौजूद थे, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने घुसकर विस्फोट किया.

    रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल अहमद फैजी ने बताया कि उनकी टीमें घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचा चुकी हैं. बचाव अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या पाँच है.

    ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफ़रीदी ने डेरा इस्माइल ख़ान में हुए बम विस्फोट का संज्ञान लिया है. उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की है और आईजी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

  3. सऊदी और तुर्की समेत कई देशों ने सोमालीलैंड का किया था विरोध, अब ट्रंप के बेटे ने दिखाई दिलचस्पी

    एरिक ट्रंप और अब्दुररहमान मोहम्मद अब्दुल्लाही

    इमेज स्रोत, Somaliland Presidency / Facebook

    इमेज कैप्शन, एरिक ट्रंप अपने परिवारिक कारोबार में अहम भूमिका निभाते हैं

    सोमालीलैंड को हाल ही में इसराइल ने एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी थी. इसराइल के इस रुख़ का चीन के अलावा ज़्यादातर इस्लामिक देशों ने विरोध किया था.

    सोमालीलैंड सोमालिया के भीतर है लेकिन 1991 से यह अलग देश के रूप में ख़ुद को चला रहा है.

    इसराइल पहला देश है, जिसने स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में मान्यता दी है.

    सऊदी, क़तर, तुर्की और पाकिस्तान ने इसराइल के इस फ़ैसले का कड़ा विरोध किया था. लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोमालीलैंड में दिलचस्पी दिखाई है.

    सोमालीलैंड के राष्ट्रपति अब्दुररहमान मोहम्मद अब्दुल्लाही ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे बेटे और बिज़नेसमैन एरिक ट्रंप से मुलाक़ात की है. उन्होंने इसराइल के राष्ट्रपति आइज़ैक हरज़ोग से भी मुलाक़ात की है.

    ये अलग-अलग बैठकें स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के दौरान हुईं.

    सोमालिया से अलग हुआ यह क्षेत्र देश के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता पाने और विदेशी निवेश को क्षेत्र में लाने की कोशिशें लगातार कर रहा है.

    अब्दुल्लाही ने हरज़ोग के साथ हुई बैठक के बारे में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारी बातचीत का फ़ोकस सोमालीलैंड और इसराइल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने और आगे बढ़ाने पर रहा."

    पिछले महीने, सोमालीलैंड को मान्यता देने वाला इसराइल पहला देश बना. सोमालिया से स्वतंत्रता की घोषणा के 35 साल बाद यह क़दम उठाया गया.

    अब्दुल्लाही के सलाहकार अब्दुररहमान बेल ने बीबीसी को बताया कि एरिक ट्रंप ने "सोमालीलैंड और वहां मौजूद अवसरों में रुचि दिखाई".

    बेल ने कहा, "जिन मुद्दों पर हमने चर्चा की, उनमें पशु और कृषि क्षेत्र में वैश्विक निवेशक शामिल थे, जिससे कि हम इन क्षेत्रों का औद्योगीकरण कर सकें और दुनिया के दूसरे हिस्सों में निर्यात कर सकें."

    यह क्षेत्र मुख्य तौर पर पशुओं को निर्यात करता है, जो कि मुख्य तौर पर सऊदी अरब जाता है.

    एरिक ट्रंप के पास अमेरिकी सरकार में कोई आधिकारिक पद नहीं है, लेकिन वह ट्रंप ऑर्गनाइज़ेशन में एक उच्च पद पर हैं. यही ऑर्गनाइज़ेशन ट्रंप के परिवार के कारोबार को संभालता है.

  4. ब्रिटेन के पीएम ने ट्रंप के बयान को बताया शर्मनाक, माफ़ी की मांग की

    किएर स्टार्मर

    इमेज स्रोत, Akmen/EPA/Bloomberg via Getty

    इमेज कैप्शन, स्टार्मर ने ट्रंप के बयान को "अपमानजनक और बेहद शर्मनाक" बताया

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अफ़ग़ानिस्तान में नेटो सेना को लेकर दिए उनके बयान पर माफ़ी की मांग की है.

    ट्रंप ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में दावा किया कि नेटो के सहयोगी देश अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध के मोर्चे से "थोड़ा पीछे" रहे.

    स्टार्मर ने ट्रंप के बयान को "अपमानजनक और बेहद शर्मनाक" बताया है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से माफ़ी मांगने की अपील की.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं अफ़ग़ानिस्तान में जान गंवाने वाले सैनिकों के साहस, बहादुरी और अपने देश के लिए दिए गए बलिदान को कभी नहीं भूलूंगा. ऐसे भी कई लोग थे जो घायल हुए और उन्हें ऐसी चोटें आईं, जिससे उनकी ज़िंदगी बदल गई."

    उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों को अपमानजनक और सच कहें तो बेहद शर्मनाक मानता हूं. इससे मारे गए या घायल हुए लोगों के प्रियजनों को गहरी ठेस पहुंची है और वास्तव में पूरे देश में इसका असर हुआ है."

    स्टार्मर ने कहा कि अगर उन्होंने "इस तरह से ग़लत बयान दिया होता" तो वह "निश्चित तौर पर माफ़ी मांगते."

  5. भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हराया, ईशान-सूर्या चमके

    ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव

    इमेज स्रोत, Dibyangshu SARKAR / AFP via Getty

    इमेज कैप्शन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच 122 रन की पार्टनरशिप हुई

    भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ पाँच टी20 मैचों की इस सिरीज़ में भारत ने 2-0 से बढ़त बना ली है.

    न्यूज़ीलैंड की ओर से दिए गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज़ 15.2 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी.

    शुरुआती दो झटकों के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जोड़ी ने पारी को संभाला.

    32 गेंदों पर 76 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ईशान किशन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है. इस पारी में ईशान किशन ने 11 चौके और चार छक्के जड़े.

    उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 37 गेंदों पर 82 रन की तेज़ तर्रार पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. अंत में शिवम दुबे ने भी तेज़ी से 18 गेंदों पर 36 रन जोड़े.

    रायपुर में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए.

    मेहमान टीम की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर से सबसे अधिक 47 रन बनाए. उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली.

  6. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.