'आपके मोबाइल फ़ोन में सोना है'

मोबाइल फ़ोन और सोना

इमेज स्रोत,

कहा जाता है कि एक झोला भर पुराने मोबाइल फ़ोन में एक ग्राम तक सोना होता है. विश्व भर में ऐसे पुराने मोबाइल फ़ोन की बहुत बड़ी तादाद है तो फिर हम इनसे कितना सोना निकाल सकते हैं.

पर्यावरण मामलों के यूरोपीय कमिश्नर जानेज़ पोटोक्निक ने यूरोपीय संघ की बैठक में कहा, "यह कारोबार का मामला है. कचरे में वाकई सोना है. एक टन कचरे से एक ग्राम सोना मिलता है, लेकिन आप इतना ही सोना 41 मोबाइल फ़ोन की रीसाइक्लिंग से भी पा सकते हैं."

संघ ने ई-कचरे का <link type="page"><caption> संशोधित रीसाइक्लिंग लक्ष्य</caption><url href="http://europa.eu/rapid/press-release_SPEECH-14-527_en.htm" platform="highweb"/></link> निर्धारित करने के लिए एक बैठक आयोजित की थी.

ई-कचरे में सोना

जहां ई-कचरे पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट कहती है कि 41 हैंडसेट्स से 1 ग्राम सोना मिल सकता है, वहीं ब्रसेल्स की टेक्नोलॉज़ी कंपनी यूमीकोर ने बीबीसी को बताया कि आप सिर्फ़ 35 फ़ोन से इतना ही सोना पा सकते हैं.

हर साल खानों से लगभग 2700 टन सोना निकाला जाता है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हर साल खानों से लगभग 2700 टन सोना निकाला जाता है

यानी एक टन पुराने फ़ोन (बिना बैटरी के) से 300 ग्राम तक सोना मिल सकता है.

यूरोपीय कमिश्नर के दावे के बावजूद ई-कचरे से सोना निकालने का कारोबार कितना फ़ायदेमंद है, यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन यूमिकोर का कहना है कि फ़ोन से सोना निकालने का कारोबार मुनाफ़े का सौदा हो सकता है.

हालाँकि, लंदन के जेन्युइन सॉल्युशंस ग्रुप का कहना है कि इससे थोड़ा बहुत पैसा बन सकता है या बिल्कुल भी नहीं बन सकता है.

पोटोक्निक मोबाइल फ़ोन रीसाइक्लिंग को 'सर्कुलर इकोनॉमी' के रूप में बढ़ावा देना चाहते हैं और 60 करोड़ टन ई-कचरे को वापस अर्थव्यवस्था के लिए लाभदायक इस्तेमाल में बदलना चाहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>