फोन के डिब्बों में छुपा था '10 करोड़' का सोना

इमेज स्रोत, AP

चेन्नई हवाईअड्डे पर एक व्यापारिक विमान के कार्गो में फोन के डिब्बों में छिपा कर रखा गया 27 किलो सोना बरामद हुआ है.

इसकी कीमत लगभग दस करोड़ रुपए है.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि चेन्नई हवाई अड्डे पर बरामद हुए सोने को कौन किसके पास भेज रहा था लेकिन अधिकारियों ने बताया कि यह विमान हांगकांग से आया था.

भारत दुनिया में सोने के सबसे बड़े उपभोक्ता देशों में से एक है. देश के व्यापार घाटे में <link type="page"><caption> सोने का</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/10/131023_gold_tree_ap.shtml" platform="highweb"/></link> आयात बड़ी भूमिका निभाता है.

पिछले साल <link type="page"><caption> सोने के</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130919_gold_come_from_space_sks.shtml" platform="highweb"/></link> गहनों पर आयात पर शुल्क आठ प्रतिशत प्रतिशत से बढ़ा कर 10 प्रतिशत कर दिया गया था.

'आर्थिक सुरक्षा'

सरकार देश में सोने की मांग घटाने की कोशिश कर रही है. बहुत से भारतीय सोने को आर्थिक सुरक्षा के माध्यम के तौर पर भी देखते हैं.

<link type="page"><caption> भारतीय खरीददारों के लिए सोना कितना सोणा?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130421_gold_price_vr.shtml" platform="highweb"/></link>

भारतीय रिज़र्व बैंक का कहना है कि सोने के आयात पर की गई सख्ती की वजह से दिसंबर 2012 में ख़त्म हुई तिमाही में सिर्फ़ 3.9 अरब डॉलर (करीब 2.43 खरब रुपये) का सोना आयात किया गया जबकि इससे पिछली तिमाही में 16.4 अरब डॉलर (करीब 10.34 खरब रुपये) का सोना आयात हुआ था.

इसको नियंत्रित करने के लिए भारत के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोगों को सोना न ख़रीदने की सलाह दी थी.

वित्त मंत्री ने कहा, "यदि भारत की जनता पूरा कर सके तो मेरी एक ही इच्छा है कि वो सोना न खरीदे."

पिछले साल नवंबर में कलकत्ता हवाईअड्डे पर बैंकॉक से आए जेट एयरवेज़ के टॉयलेट में सफाई करने वालों को सोने की 24 छड़ें मिलीं थीं, जिनकी कीमत 11 लाख डॉलर (करीब 6.89 करोड़ रुपये) आंकी गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>