सस्ता सोना बढ़ाएगा सरकार की परेशानी!

सोने की घटती कीमतें
इमेज कैप्शन, भारतीय सराफ़ा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट हो रही है

भारतीय सर्राफ़ा बाज़ार में <link type="page"><caption> सोने की कीमतों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130122_gold_dp.shtml" platform="highweb"/></link> में पिछले सात महीने में लगभग 5,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिरावट हुई है.

दिल्ली के सर्राफ़ा बाज़ार में 20 जून को सोने की कीमत 28,400 के स्तर से गिरकर 28,000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई.

इससे पहले 26 नवंबर 2012 को दिल्ली के स्थानीय सर्राफ़ा बाज़ार में सोने की कीमत 32,950 तक पहुंच गई थी.

क्यों सस्ता हो रहा है सोना?

कारोबारियों का कहना है कि सोने की घटती कीमतों के कारण <link type="page"><caption> सोने की ख़रीदारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2011/12/111205_india_gold_macqaire_sy.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रति लोगों का आकर्षण और बढ़ने की संभावना है.

सोने की कीमतों में गिरावट को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उतार-चढ़ाव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में गुरुवार को सोना 3.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,304.75 अमरीकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

यह 30 सितंबर 2013 के बाद सबसे न्यूनतम स्तर है.

बढ़ रहा चालू खाते का घाटा

भारत में सोने के आयात के कारण चालू खाते का घाटा बढ़ रहा है.

इसको नियंत्रित करने के लिए भारत के वित्त मंत्री <link type="page"><caption> पी चिदंबरम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130613_dont_buy_gold_by_chidambaram_rns.shtml" platform="highweb"/></link> ने लोगों को सोना न ख़रीदने की सलाह दी थी.

वित्त मंत्री ने कहा, "यदि भारत की जनता पूरा कर सके तो मेरी एक ही इच्छा है कि वो सोना न खरीदे."

सरकार ने <link type="page"><caption> सोने की चाहत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/04/130421_gold_price_vr.shtml" platform="highweb"/></link> को काबू में करने के लिए इसके आयात शुल्क को बढ़ाकर आठ प्रतिशत कर दिया.

भारत में सोने की कीमकतों में गिरावट
इमेज कैप्शन, सोने के आयात के कारण भारत में चालू खाते का घाटा बढ़ रहा है

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की गिरती कीमतों के बीच भारतीय सर्राफ़ा बाज़ार में भी बिकवाली के दबाव के चलते सोने की कीमतों में गिरावट का रुख़ बना हुआ है.

सोने पर डॉलर को तरज़ीह

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सोने की कीमतें ढाई साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गईं हैं.

अमरीकी अर्थव्यवस्था की बेहतरी के संकेतों के कारण निवेशकों का <link type="page"><caption> रुझान सोने से</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130401_gold_quantity_sk.shtml" platform="highweb"/></link> डॉलर की तरफ हो रहा है.

निवेशक सोने की जगह डॉलर में निवेश का रुझान कर रहे हैं.

<link type="page"><caption> विदेशी बाज़ारों में सोने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/china/2012/05/120518_china_gold_da.shtml" platform="highweb"/></link> की कीमतों में गिरावट के कारण भारत में सोने की ख़रीदारी बढ़ने का अनुमान है.

ऐसी स्थिति में सोने की मांग पर काबू पाकर विदेशी व्यापार संतुलन की स्थिति को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों को झटका लग सकता है.

(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> का <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं)