सनी लियोनी के बॉलीवुड में ग़लत क़दम

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE PAGE
पॉर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी बुधवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं.
सनी लियोनी ने पिछले कुछ सालों में बड़े पर्दे पर अपनी अच्छी ख़ासी उपस्थिति दर्ज कराई है.
उनकी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस 2', 'जिस्म 2' और 'एक पहेली लीला' ने बॉक्स ऑफ़िस पर बिज़नेस किया. लेकिन उनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म 'कुछ कुछ लोचा है' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी नकार दिया है.
असफलता से दुखी

इमेज स्रोत, HOTURE
सनी ने बताया कि 'कुछ कुछ लोचा है' की असफलता से वो दुखी हैं. वो यह स्वीकार करती हैं कि बॉलीवुड में उनसे कुछ गलतियां हुई हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होनें कहा, "मेरा बॉलीवुड में कोई मेंटर नहीं है. इसलिए सभी फ़ैसले मैं और मेरे पति डेनियल ही लेते हैं. कभी-कभी हम अच्छा फ़ैसला करते हैं लेकिन कभी-कभी हम ग़लत भी हो जाते हैं."

इमेज स्रोत, vishesh films
बॉलीवुड में अपनी इमेज को लेकर सनी लियोनी ख़ासी परेशान हैं, क्योंकि ए लिस्ट के कई बड़े सितारों ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया है.
इस पर सनी ने कहा, "मैं भी ए लिस्ट में आना चाहती हूं लेकिन मैं अपने बारे में लोगों की राय को नहीं बदल सकती हूं. लेकिन मैं उन्हीं के साथ काम करूंगी जो मेरे साथ काम करेंगे."
हो सकता है कि जन्मदिन पर सनी की यह ख्वाहिश पूरी हो जाए और वो बॉलीवुड की 'ए' लिस्ट में आ जाएं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













