75 लाख ने देखी सनी की लीला

इमेज स्रोत, T Series
सनी लियोनी की आगामी फ़िल्म ‘एक पहेली लीला’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक तक़रीबन 75 लाख से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं.
इस ट्रेलर को 5 फरवरी को रिलीज़ किया गया था और मात्र आठ दिन में ही इसे इतने हिट्स मिल गए.
‘बेबी डॉल’ के रूप में मशहूर सनी की यह फ़िल्म पुर्नजन्म की कहानी पर आधारित है. इसमें सनी एक से अधिक किरदारों को निभाती नज़र आएंगी.
बोल्ड इमेज

इमेज स्रोत, BALAJI MOTION PICTURES
फ़िल्म के ट्रेलर को देखकर साफ़ लगता है कि सनी लियोनी की बोल्ड इमेज को भुनाया गया है.
बॉबी ख़ान के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में सनी के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देख भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
इसी डायलॉग के इर्द-गिर्द ही पूरा कथानक बुना गया है. यह फ़िल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








