बॉलीवुड में तन्हा हूँ: सनी लियोनी

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE PAGE

अभिनेत्री सनी लियोनी बॉलीवुड में अपने आपको तन्हा मानती हैं.

पोर्टल बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सनी लियोनी ने माना कि उन्हें अब तक बॉलीवुड क़बूल नहीं कर पाया है.

उन्होंने कहा, "मैं बॉलीवुड में अपने आपको अजनबी महसूस करती हूं, लेकिन शुक्र है कि फ़िल्म प्रशंसकों ने मुझे क़बूल कर लिया. मेरे फ़ैंस मेरे साथ हैं. इस वजह से मैं ख़ुश हूं."

सनी लियोनी नहीं मानतीं कि बॉलीवुड में उनकी जगह पुख्ता हो चुकी है.

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE PAGE

वो कहती हैं, "मैं बस कड़ी मेहनत करना चाहती हूं. मैं एक अच्छी कलाकार बनना चाहती हूं. एक दिन आएगा जब बॉलीवुड भी मुझे क़बूल कर लेगा."

उन्होंने कहा कि पिछले साल उनकी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' की कामयाबी ने दिखा दिया कि एक हीरोइन भी अपने कंधों पर किसी फ़िल्म को उठा सकती है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>