सनी लियोनी ने ली सरोज की शरण!

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, vishesh films

सनी लियोनी को उनके भारत में आने के बाद बॉलीवुड में उनका बाहें फैला कर स्वागत किया.

हिंदी सीखने कि लिए सनी हिंदी फ़िल्में देख रही है और ट्यूशन्स ले रही हैं, वहीं डांस सीखने के लिए उन्होंने डांस की गुरू सरोज ख़ान की शरण ली है.

सनी लियोनी की आने वाली फ़िल्म 'एक पहेली - लीला' में सनी लियोनी को क्लासिकल डांस के कुछ स्टेप्स करने थे और इस फ़िल्म को निर्माता अहमद ख़ान हैं जो ख़ुद एक कोरियोग्राफ़र भी हैं.

क्लासिक्ल नृत्य

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, BALAJI MOTION PICTURES

अहमद ने सनी को पहले क्लासिकल नृत्य सीखने के लिए कहा और सरोज ख़ान जो पहले माधुरी और श्रीदेवी को डांस सिखा चुकी हैं वो उन्हें सिखाने के लिए तैयार भी हो गई.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ अहमद ने बताया, "सनी को डांस सीखना बेहद ज़रूरी था क्योंकि क्लासिकल नृत्य में एक्सप्रेशन बहुत ज़रूरी होते हैं और वो सीखना उनके लिए काफ़ी ज़रूरी है. सरोज जी ने सनी पर काफ़ी मेहनत की है और उन्होनें भी कम समय में इसे सीख लिया है."

फ़िल्म 'एक पहेली लीला' में सनी एक नृत्यांगना के किरदार में होंगी. इस फ़िल्म की रिलीज़ अभी दूर है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)