अपनी छवि मिटाना नहीं चाहतीः सनी लियोनी

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, T Series

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सनी लियोनी की फ़िल्में 'ज़िस्म 2' और 'रागिनी एमएमएस 2' ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कारोबार किया था.

लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड के कई जानेमाने अभिनेता सनी के साथ काम करने से क़तराते हैं.

सनी लियोनी की आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' के निर्देशक बॉबी ख़ान ने सनी के अपोज़िट कई अभिनेताओं को अप्रोच किया, लेकिन सभी ने सनी के स्थान पर किसी और अभिनेत्री को चुनने के लिए कहा.

सनी ने बीबीसी से कहा, ''मुझे बुरा लगता है, जब कोई अभिनेता मेरी वजह से फ़िल्म छोड़ देता है, लेकिन मैं क्या कर सकती हूँ?"

वो कहती हैं, "मैं अपने अतीत को मिटा नहीं सकती और ना ही मैं उसे मिटाना ही चाहती हूँ. सिर्फ़ ऊपर वाले से दुआ ही मांग सकती हूँ कि लोग मुझे गंभीर अभिनेत्री के रूप में लें.''

राखी को जवाब

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE AND DALE

कुछ महीने पहले राखी सावंत ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि, "फ़िल्म इंडस्ट्री में सनी लियोनी के आने की वजह से उन्हें और उनकी जैसी अभिनेत्रियों को इंडस्ट्री में रहने के लिए और अधिक अंग प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है."

इसका जवाब देते हुए सनी कहती हैं, "मैंने इसकी शुरुआत नहीं की. मेरे फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही अंग प्रदर्शन हो रहा था. मुझे माफ़ कीजिएगा अगर आप ऐसा महसूस करते हैं."

वहीं वो ख़ुद के ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ भी महसूस करती हैं. उनका कहना है कि निर्माताओं का काफ़ी पैसा और उम्मीद उन पर लगा होता है.

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE PAGE

सनी को इससे भी फ़र्क़ नहीं पड़ता कि निर्माता उनकी छवि से फ़िल्मों का व्यवसाय कर रहे हैं.

सनी कहती हैं, "मैं यहाँ काम करने आई हूँ और मैं अपने आप को एंटरटेनर मानती हूँ. 'बेबी डॉल' गाने के बाद मेरे नन्हे प्रसंशक हैं, अब ऐसे में कोई मेरी छवि का प्रयोग करता है, तो उसे फायदा ही होगा.''

ख़ान को टक्कर नहीं

शाहरुक ख़ान और सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR

बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी ओपनिंग लाने वाली सनी लियोनी बॉलीवुड के ख़ान एक्टरों को टक्कर नहीं देना चाहती हैं.

वो कहती हैं, "मैं किसी ख़ान को टक्कर नहीं देना चाहती. मैं ख़ान के साथ काम करना चाहती हूँ और आशा करती हूँ एक दिन उनके साथ ज़रूर काम करूँगी."

सनी कहती हैं, "मैं शाहरुख़ से मिली हूँ, वो भले इंसान हैं. मैं आमिर ख़ान से नहीं मिली, लेकिन उनसे मुलाक़ात मेरी लिस्ट में है. सलमान से भी मिली हूँ, वो बेहद अच्छे इंसान हैं और उन्होंने मुझे दुआ भी दी थी."

पति और बच्चे?

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, AFP

सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर भी अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करना चाहते हैं.

सनी कहती हैं, "डेनियल बहुत प्यारे हैं और वो हिंदी सीख रहे हैं. मैं उन्हें कोई सलाह नहीं देती, वो अपने आप सारी चीज़ें सीख रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वो डांस के गुर कैसे सीखते हैं.''

घर-गृहस्थी और बच्चों के सवाल पर सनी कहती हैं, "शारीरिक तौर पर ये वक़्त नहीं है कि मैं गर्भवती बनूँ. हालाँकि, मैं परिवार और बच्चों के बारे में बहुत सोचती हूँ, लेकिन मैं अपने शरीर का एक साल अभी नहीं दे सकती."

'एक पहेली लीला'

इमेज स्रोत, universal PR

सनी लियोनी की आने वाली फ़िल्म 'एक पहेली लीला' पुनर्जन्म पर आधारित है. फ़िल्म का निर्देशन बॉबी ख़ान कर रहे हैं.

बॉबी मशहूर कोरियोग्राफ़र अहमद ख़न के बड़े भाई हैं. इस फ़िल्म में सनी के अलावा जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और जस अरोरा हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>