ज़ीनत अमान के अवतार में सनी लियोनी?

sunny leone

इमेज स्रोत, T SERIES

फ़िल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' की ज़ीनत अमान को आज तक कोई भूल नहीं पाया है.

इस फिल्म में ज़ीनत ने अपने बोल्ड अभिनय से सभी को चौंका दिया था. अपनी आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोनी 'सत्यम शिवम सुंदरम' की ज़ीनत अमान की यादें ताजा करती नजर आएंगी.

अंग्रेजी अख़बार डीएनए के मुताबिक, सनी लियोन अपनी इस फिल्म में सफेद साड़ी में लिपटी बिल्कुल उसी लुक में नज़र आएंगी, जैसा कि 'सत्यम शिवम सुंदरम' में ज़ीनत अमान दिखी थीं.

zeenat aman

इमेज स्रोत, Zeenat Aman

फिल्म 'एक पहेली लीला' का निर्देशन बॉबी खान कर रहे हैं. उन्होंने डीएनए को बताया, ''सत्यम शिवम सुंदरम' में ज़ीनत अमान की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से कैमरे में कैद किया गया था. जब मैंने इस बारे में सनी से बात की तो वह भी ज़ीनत अमान का लुक अपनाने को तुरंत तैयार हो गईं. हालांकिे ज़ीनत अमान की तरह सनी इसके लिए टॉपलेस नहीं होने वाली हैं.'

फिल्म 'एक पहेली लीला' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसमें सनी तीन अलग-अलग किरदार में नजर आने वाली हैं. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में सनी सफेद साड़ी में ज़ीनत अमान वाला जादू चला पाती हैं या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)