कैसी है सनी लियोनी की ये 'लीला'

'एक पहेली लीला'

इमेज स्रोत, EK PAHELI LEELA

    • Author, मयंक शेखर
    • पदनाम, फ़िल्म समीक्षक

फ़िल्म: एक पहेली लीला

निर्देशक: बॉबी ख़ान

कलाकार: सनी लियोनी, जय भानुशाली

रेटिंग: *1/2

'एक पहेली लीला'

इमेज स्रोत, EK PAHELI LEELA

ये एक भव्य सेट वाली, भारी भरकम बजट की फ़िल्म है जो सिर्फ़ सनी लियोनी पर आधारित है.

सनी लियोनी पूरी फ़िल्म में पुरुष कलाकारों से घिरी हैं जो फ़िल्म में महज़ उनकी चमचागिरी करते नज़र आते हैं.

फ़िल्म के सेट विशाल हैं. लाइटिंग कमाल की है.

अंतरंग सीन हालांकि कम हैं और काफ़ी देर-देर बाद आते हैं लेकिन उन्हें बेहतरीन तरीक़े से फ़िल्माया गया है.

बैकग्राउंड म्यूज़िक भी प्रभावशाली है.

डबल रोल में सनी

'एक पहेली लीला'

इमेज स्रोत, EK PAHELI LEELA

एक टिकट की क़ीमत में आपको इस फ़िल्म में दो सनी लियोनी मिलेंगी.

लियोनी के फ़ैंस के लिए तो ये एक सौगात है.

पहली सनी लियोनी लंदन से आती हैं जो 'कारती है, आच्चा होगा' जैसी हिंदी बोलती है. वो एक राजपूत राजकुमार से मोहब्बत करने लगती है.

दूसरी लियोनी देहाती है. जो एक आम आदमी से प्यार करने लगती है.

थीम

'एक पहेली लीला'

इमेज स्रोत, EK PAHELI LEELA

फ़िल्म की थीम प्यार और पुनर्जन्म पर आधारित है. फ़िल्म के मुख्य पात्र (मूलत: राजपूत किरदार) एक-दूसरे से बदला लेने के लिए अवतरित हुए हैं.

मैं तो रियल लाइफ़ की सनी लियोनी के पुनर्जन्म से आश्चर्यचकित हूं.

पंजाबी मूल की इस पूर्व पोर्न स्टार ने बॉलीवुड कलाकार बनने तक का लंबा रास्ता तय किया है.

लेकिन एक बॉलीवुड स्टार के रूप में उनकी प्रतिभा परखने के लिए क्या आपको इस तरह की किसी फ़िल्म को पूरा झेलने की ज़रूरत है.

मेरे ख़्याल से कतई नहीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>